निर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष को दिया गया प्रमाण पत्र
सुनील खोब्रागढे (ब्यूरो चीफ)
बालाघाट- 7 अगस्त 2022 को कलेक्टर एवं पीठासीन अधिकारी डॉ गिरीश कुमार मिश्रा द्वारा नगर पालिका परिषद बालाघाट के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के निर्वाचन की कार्रवाई संपन्न कराई गई । निर्वाचन प्रक्रिया के पश्चात श्रीमती भारती सुरजीत ठाकुर को अध्यक्ष एवं श्री योगेश बिसेन को उपाध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया गया। पीठासीन अधिकारी डॉ मिश्रा द्वारा नवनिर्वाचित नगर पालिका परिषद बालाघाट की अध्यक्ष श्रीमती भारती सुरजीत ठाकुर एवं उपाध्यक्ष श्री योगेश बिसेन को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया ।
निर्वाचन की कार्रवाई संपन्न होने के पश्चात नगर पालिका परिषद बालाघाट के सभी पार्षदों के द्वारा संकल्प लिया गया कि हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत 13 से 15 अगस्त 2022 तक अपने घरों पर तिरंगा झंडा लगाएंगे और अपने वार्ड के सभी घरों में तिरंगा झंडा लगाने के लिए आमजन को प्रेरित करेंगे।
संलग्न फोटो