Home बालाघाट पुलिस महानिदेशक का नक्सल प्रभावित चौकियों का दौरा

पुलिस महानिदेशक का नक्सल प्रभावित चौकियों का दौरा

13
0

सुनील खोब्रागढे (ब्यूरो चीफ

बालाघाट– मध्य -प्रदेश राज्य के पुलिस मुखिया श्री सुधीर सक्सेना पुलिस महानिदेशक महोदय दो दिवसीय के भ्रमण पर बालाघाट आये थे, डीजीपी साहब के भ्रमण का मुख्य उद्देश्य बालाघाट के नक्सल प्रभावित चौकियों में तैनात हॉक ओर ज़िला बल के पुलिसकर्मीयो से मुलाक़ात करना ओर डूटी के दौरान उनकी हौसलाअफ़ज़ाई व उत्साहवर्धन करना था भ्रमण के दौरान श्री सुधीर सक्सेना जी ने चौकी सीतापाला , टेमनी मछूरदा , आदि चौकियों का दौरा किया साथ ही जवानो के साथ बातचीत कर उनकी समस्या को सुना ओर जवानो के साथ टेमनी केम्प में खाना खाया ओर समय व्यतीत किया, इसके साथ ही निर्माणाधीन हॉक कैम्प खापा ओर बमनीदादर का भी भ्रमण किया ओर निर्माण कार्यों का अवलोकन भी किया ।इस दौरान अमृत महोत्सव को लेकर एवं हर घर तिरंगा अभियान के संबंध में भी चर्चा की
दिनांक .08.08.2022 को हॉक फ़ोर्स के हेडक्वाटर कनकी में पुलिस अधीक्षक बालाघाट , मण्डला , डिंडोरी ओर कमांडेंट हॉक ओर CRPF 123, 128 ओर 204 कोबरा बटालियन के अधिकारियों के साथ बैठक लेकर नक्सल संबंधी समस्याओं गतिविधियों तथा उनके उन्मूलन एवं आगामी कार्य योजनाओं की जानकारी प्राप्त की साथ ही जिला बालाघाट के अधिकारियों के साथ आगामी त्योहारों वह क़ानून व्यवस्था की समीक्षा के साथ ही क्षेत्र में शांति वयस्वथा एवं साम्प्रदायिक सौहार्द बनायें रखने हेतु पुलिस अधिकारियों को विशेष प्रयास किए जाने हेतु निर्देशित किया।