Home बालाघाट जिला पंचायत के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्यों को दिलायी गई शपथ

जिला पंचायत के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्यों को दिलायी गई शपथ

14
0

सुनील खोब्रागढे (ब्यूरो चीफ

बालाघाट- आज दिनांक 08 अगस्त को जिला पंचायत बालाघाट के नवनिर्वाचित सदस्यों का प्रथम सम्मिलन एवं शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिला पंचायत बालाघाट के प्रांगण में प्रात: 11 बजे से आयोजित इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में मध्यप्रदेश खनिज विकास निगम के अध्यक्ष श्री प्रदीप जायसवाल, विधायक श्री टामलाल सहारे, सुश्री हिना कावरे एवं श्री संजय उईके उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधायक श्री अशोक सिंह सरस्वार ने की। कार्यक्रम में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अनुसूईया बिसेन, अन्य जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक एवं अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
कार्यक्रम में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विवेक कुमार ने जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सम्राट सिंह सरस्वार, उपाध्यक्ष श्री योगेश ऊर्फ राजा लिल्हारे एवं जिला पंचायत के सदस्यों को शपथ दिलायी।
मध्यप्रदेश खनिज विकास निगम के अध्यक्ष श्री प्रदीप जायसवाल ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि पंचायत राज अधिनियम के अंतर्गत जिला पंचायत ग्रामीण विकास की महत्वपूर्ण कड़ी है। गांवों के विकास के लिए जिला पंचायत से जनपद पंचायत एवं ग्राम पंचायतों को राशि आबंटित की जाती है। जिला पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्यों का दायित्व है कि वे अपनी जिम्मेदारियों का ईमानदारी के साथ निर्वहन करें।
जिला पंचायत के अध्यक्ष श्री सम्राट सिंह सरस्वार ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि वे अधिकारियों के साथ समन्वय बनाकर ग्रामीण विकास के कार्यों को करेंगें। ग्रामीण जनता ने हमें अपेक्षाओं के साथ जवाबदारी सौंपी है। हम उस पर खरा उतरने का प्रयास करेंगें और जिला पंचायत के सभी सदस्य एक परिवार की तरह काम करेंगें। हम बिना किसी भेदभाव के दलगत राजनीति से परे होकर अच्छे से अच्छा काम करने का प्रयास करेंगें।
कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों एवं सभी लोगों द्वारा संकल्प लिया गया कि 13 से 15 अगस्त 2022 तक चलने वाले हर घर तिरंगा अभियान में वे अपने घर पर तिरंगा झंडा लगायेंगें और अपने पास पड़ोस के लोगों को भी अपने घर पर तिरंगा झंडा लगाने के लिए प्रेरित करेंगें।