Home बालाघाट बिरसा जनपद के गांव मंडई मे मनाया गया विश्व आदिवासी दिवस

बिरसा जनपद के गांव मंडई मे मनाया गया विश्व आदिवासी दिवस

28
0

संदीप ठाकरे बैहर ब्यूरो चीफ। ग्राम मंडई में आदिवासी दिवस समारोह ढोलस्नाई और डीजे के साथ मनाया गया इस समाहोह में उपस्थित मुख्य अतिथि=तिरू. परमानंद पंद्रे ( सरपंच- मंडई), तिरु. रामप्रसाद धुर्वे (सरपंच जगला), विशिष्ट अतिथि=तिरु. मुंगेल सिंह धुर्वे (सरपंच जैरासी) कार्यक्रम अध्यक्ष=तिरु.खुमनसिंह धुर्वे (सरपंच छपला) एवं कार्यक्रम में उपस्थित ध्यान उइके (उपसरपंच छपला ) विजेन्द्र धुर्वे, इतवारी सिंह धुर्वे, तारेंद धुर्वे, सम्पत सिंह कुशरे,सम्मल सिंह मरकाम , महेंद्र कुशरे,दीपक धुर्वे , बिरान परते, मेहर धुर्वे, दिनेश धुर्वे गुलाब तिलगाम ,बलवंत धुर्वे , एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे। एवम् रैली १२ से बजे ग्राम देवगांव सेमलुमझोला,तरेगांव, छपला , जगला होते हुए मंडई पहुंची जिस मे हजारों की संख्या ग्रामीण उपस्थित रहे।