सुनील खोब्रागढे (ब्यूरो चीफ)
बालाघाट- आजादी के अमृत महोत्सव की श्रंखला में वंदे मातरम राष्ट्र जागरण समिति के तत्वाधान में स्थानीय भटेरा चौकी में भारत माता की आरती एवम पूजन कार्यक्रम में अपार जनसमूह उमड़ पड़ा। वंदे मातरम के सम्पूर्ण सामूहिक गान के साथ शुभारंभ हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में नगर भाजपा अध्यक्ष एवं समाजसेवी सुरजीत सिंह ठाकुर उपस्थित रहे। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नव निर्वाचित नपा अध्यक्ष श्रीमती भारती ठाकुर तथा कार्यक्रम में अध्यक्ष के रूप में पंडित मुरारी प्रसाद दुबे,अतिथि संध्या रानी मिश्रा, प्रतिमा बिसेन, भारती ठाकुर, मदन द्विवेदी उपस्थित रहे। मुख्य वक्ता सुरजीत सिंह ठाकुर ने आजादी के अमृत महोत्सव पर विचार व्यक्त करते हुए कहा कि यह आजादी बड़ी अनमोल है। इसे प्राप्त करने न जाने कितने ही युवाओं ने हंसते हंसते अपने प्राणों की बलि दे दी। इस आजादी के साथ ही हमें बंटवारे का गहरा दंश भी सहना पड़ा। उन्होंने इस अवसर पर प्रधानमंत्री के आव्हान हर घर तिरंगा अभियान के तहत प्रत्येक नागरिक से अपने अपने घरों पर तिरंगा लगाकर राष्ट्र का गौरव बचाने की बात कही। अध्यक्षता करते हुए पंडित मुरारी प्रसाद दुबे ने अपने ओजस्वी वक्तव्य में कहा कि गुलामी की बेड़ियां कभी सुख नहीं दे सकतीं चाहे वो सोने की बेड़ियां हों या चांदी की। पराधीनता अभिशाप से कम नहीं है। इस अवसर पर। इसके उपरांत मंचासीन अतिथियों एवम उपस्थित जनसमूह द्वारा 75 दीप प्रज्वलित कर भारत माता की आरती की गई। इस अवसर पर भटेरा के गणमान्य नागरिक, महिलाएं , युवाओं सहित जिला संघ चालक वैभव कश्यप, वंदे मातरम राष्ट्र जागरण समिति कार्यक्रम के संयोजक राजेंद्र शुक्ल सहज, कार्यक्रम प्रभारी गजेंद्र भारद्वाज, गोपाल आडवाणी, संजीव जायसवाल, रवि श्रीवास्तव, गणेश अग्रवाल, रुद्र डिफेंस एकेडमी वैभव मेडे के साथ युवा साथियों सहित अनेक सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शानदार एवम सफल मंच संचालन जैनेंद्र कटरे द्वारा किया गया। कार्यक्रम का सफल आयोजन में संध्या रानी मिश्रा, प्रतिमा बिसेन, पंडित मुरारी प्रसाद दुबे, मदन द्विवेदी संजू दहाके,योगराज टेंभरे,महेंद्र रहांगडाले, मीत मिश्रा,राहुल नगपुरे, जय गिरी, योगराज लिल्हारे, रविन्द्र जंघेले,विजय बिसेन, अक्षय ठाकरे,शुभम रिनायत
संतोष श्रीवस्तव, शैलेंद्र बघेल एवम उनके सहयोगियों की महत्व पूर्ण भूमिका रही। आरती उपरांत प्रसादी का वितरण किया गया।