सुनील खोब्रागढे (ब्यूरो चीफ)
बालाघाट- सम्पूर्ण भारत आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। अमृत महोत्सव के अवसर पर भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने लाल क़िले के उदबोधन दिनांक 15-08-2021 मे आजादी कि सालगिरह के एक दिन पहले देश मे 14 अगस्त को “ विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस” के रुप मे मनाये जाने का निर्णय लिया। इसी कडी़ मे सभी जिला मुख्यालयों मे एक प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। बालाघाट जिले मे प्रधान डाकघऱ परिसर में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस 14 अगस्त के उपलक्ष्य मे भारत के विभाजन विभीषिका पर चित्रित प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। प्रदर्शनी का उद्देश्य समाज मे भेद भाव , वैमनस्य एवं दुर्भावना के जहर को खत्म करने के लिये ना केवल प्रेरित करना बल्कि इससे सामाजिक एकता, सदभाव एवम मानवीय संवेदना को मजबूती प्रदान करना है । राष्ट्र के विभाजन के कारण अपनी जान गँवाने वाले और अपनी जड़ों से विस्थापित होने वाले सभी लोगों को उचित आदरपूर्वक श्रद्धांजलि के रूप मे , सरकार ने हर साल 14 अगस्त को उनके बलिदान को याद करने के रूप मे मनाने का फैसला किया है । इस तरह के दिवस की घोषणा से देशवासियों की वर्तमान और आने वाली पीढियो को विभाजन के दौरान लोगों द्वारा झेले गये दर्द एवम पीड़ा को याद किया एवम विभाजन की विभीषिका मे अपने प्राण गँवाने तथा विस्थापन का दर्द झेलने वाले लांखो भारतवासियों को शत शत नमन किया।
विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर प्रदर्शनी के आयोजन का शुभारम्भ मुख्य अतिथि माननीय श्री राम किशोर कावरे आयुष(स्वतंत्र् प्रभार) एवम जल संसाधन मंत्री. मध्य प्रदेश शासन के कर कमलों से संपन्न किया गया। कार्यक्रम मे नव निर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती भारती सुरजीत सिंह ठाकुर विशिष्ठ अतिथी के रुप मे उपस्थित रही। कार्यक्रम में बालाघाट के भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल अध्यक्ष श्री सुरजीत सिंह ठाकुर उपस्थित रहे। प्रदर्शनी के शुभारम्भ एवं अवलोकन के उपरांत माननीय मंत्री जी द्वारा अपने उदबोधन मे कहा कि भारत सरकार द्वारा समय समय पर विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाये चलायी गयी है जिससे सम्पूर्ण भारत में जनक्रांति आयी है। जिसके परिणाम ग्रामीण अंचलों में दिखायी पड रहे है। इस प्रदर्शनी के संबंध में विभाजन के समय जो यातनाये एवं बलिदान की जो स्थितियां उत्पन्न हुई उसे याद किया गया एवं साथ ही माननीय नवनिर्वाचित अध्यक्ष नगरपालिका बालाघाट श्रीमति भारती सुरजीत सिंह ठाकुर द्वारा अपने उदबोधन में प्रदर्शनी पर चर्चा करते हुये जनसामान्य को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर आयोजित प्रदर्शनी को संवेदनाओ के साथ अवलोकन के लिये प्रेरित किया |
प्रदर्शनी का शुभारम्भ कार्यक्रम ,प्रधान डाकघर परिसर मे श्री जे.क़े कावड़े, अधीक्षक डाकघर बालाघाट संभाग की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुआ एवं अंत मे राष्ट्रगान किया गया। इस अवसर पर सहायक अधीक्षक डाकघर बालाघाट श्री जी आर चौधरी , सहायक अधीक्षक डाकघर (दौरा) बालाघाट संभाग श्री अनिल शर्मा, उप संभागीय निरीक्षक लवकुश परते, डाकपाल प्रधान डाकघर बालाघाट श्री दुरेंद्र बनोटे एवम उप डाकपाल श्री आर एन उपाध्याय प्रधान डाकघऱ, बालाघाट एवम डाकघर के समस्त कर्मचारी, ग्राहक व आमजन उपस्थित रहे। बालाघाट डाकघर मे उक्त प्रदर्शनी जन सामान्य के अवलोकन हेतु दिनांक 14-08-2022 तक उपलब्ध रहेगी ।