Home बालाघाट नगर पालिका बालाघाट के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं पार्षदों को दिलायी गई शपथ

नगर पालिका बालाघाट के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं पार्षदों को दिलायी गई शपथ

14
0

10 करोड रुपये की लागत से निर्मित कृषि मंडी काम्प्लेक्स का हुआ लोकार्पण


सुनील खोब्रागढे
(ब्यूरो चीफ

बालाघाट– मध्यप्रदेश पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष एवं विधायक श्री गौरीशंकर बिसेन ने आज 13 अगस्त 2022 को इतवारी कृषि उपज मंडी परिसर में नगर पालिका बालाघाट के नव निर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं पार्षदों को शपथ दिलायी। इस अवसर पर 10 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित कृषि उपज मंडी काम्प्लेक्स का लोकार्पण का किया गया और मंडी परिसर में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का अनावरण किया गया।
कार्यक्रम में मध्यप्रदेश शासन के आयुष एवं जल संसाधन मंत्री श्री रामकिशोर नानो कावरे, पूर्व विधायक श्री रमेश भटेरे, कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रेखा बिसेन, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्री रमेश रंगलानी, श्री टी डी वैद्य, श्रीमती लता एलकर, सांसद प्रतिनिधि श्री अरूण रहांगडाले, पर्यावरण विद श्रीमती मौसम हरिनखेड़े, नगर पालिका बालाघाट की नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती भारती सुरजीत ठाकुर, उपाध्यक्ष श्री योगेश बिसेन, नगर पालिका के पार्षद, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री सतिश मटसेनिया, जनपद पंचायत वारासिवनी की अध्यक्ष श्रीमती माया उईके, नगर पंचायत लांजी एवं कटंगी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष, अन्य गणमान्य नागरिक एवं बड़ी संख्या में आम जन उपस्थित थे। कार्यक्रम के प्रारंभ में कन्या पूजन किया गया एवं दीप प्रज्वलन किया गया। इसके पश्चात नगर पालिका के नवनिर्वाचित पार्षदों का शाल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया।
मध्यप्रदेश पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष एवं विधायक श्री गौरीशंकर बिसेन ने सबसे पहले नगर पालिका बालाघाट की नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती भारती सुरजीत ठाकुर को शपथ दिलायी । उसके पश्चात उपाध्यक्ष श्री योगेश बिसेन एवं अन्य पार्षदों को शपथ दिलायी गई।
मध्यप्रदेश शासन के आयुष मंत्री श्री रामकिशोर नानो कावरे ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि आयुष एवं जल संसाधन विभाग का मंत्री होने के नाते नगर पालिका बालाघाट को जो भी सहयोग की अपेक्षा रहेगी उसे वे तत्परता के साथ करेंगें । श्री कावरे ने कहा कि नगर पालिका बालाघाट को विकास कार्यों के लिए प्रदेश सरकार की ओर से हर संभव मदद की जायेगी।
नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती भारती सुरजीत ठाकुर ने इस अवसर पर उपस्थित नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि नगर पालिका के सभी 33 वार्डों के विकास की जिम्मेदारी उनके कंधे पर है और वे इसे बिना किसी भेदभाव के पूरा करेंगी। बालाघाट नगर को साफ सुथरा, स्वच्छ बनाने एवं ग्रीन बालाघाट-क्लीन बालाघाट की अवधारणा पर वे कार्य करेंगी। उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की कि वे बालाघाट नगर को साफ स्वच्छ बनाने में अपना योगदान दें। कार्यक्रम में उपाध्यक्ष श्री योगेश बिसेन ने भी अपना संबोधन किया। आभार प्रदर्शन पर्यावरण विद श्रीमती मौसम हरिनखेड़े ने किया।