Home बालाघाट एकलव्य विद्यालय उकवा की कक्षा 11 वी की रिक्तर सीट में प्रवेश...

एकलव्य विद्यालय उकवा की कक्षा 11 वी की रिक्तर सीट में प्रवेश के लिए 30 अगस्त तक आवेदन आमंत्रित

17
0


सुनील खोब्रागढे (ब्यूरो प्रमुख)

एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय उकवा में कक्षा 11वी की रिक्त्त‍ सीट की पूर्ति की जाना है । कक्षा 11 वी की कला संकाय में कुल 30 रिक्तक सीट 15 बालक एवं 15 बालिका की सीट भरी जाना है। जिसके लिए सीबीएसई या एमपीबोर्ड से पिछली कक्षा उत्तीुर्ण आवेदक को कक्षा 10 वी की कक्षा में न्यू नतम 60 प्रतिशत अंक से उत्तीेर्ण किये होना चाहिए । पिछली कक्षा के अंकों की मेरिट एवं विद्यालय में योग्येता की स्थातनीय परीक्षा आयोजित की जायेगी । जिसके आधार पर चयन किया जायेगा । सीबीएसई आवेदक से सीट पूर्ति न होने की स्थिति में एमपीबोर्ड से कक्षा 10 वी उत्तीयर्ण आवेदक का चयन की जा सकेगा । आवेदक की फोटो एवं कक्षा 10वी की अंकसूची आवेदन करने की तिथी एवं विद्यालय में परीक्षा की तिथी 30 अगस्त 2021 है।