Home बालाघाट नवोदय विद्यालय में कक्षा 11 वीं में प्रवेश के लिए ऑनलाईन आवेदन...

नवोदय विद्यालय में कक्षा 11 वीं में प्रवेश के लिए ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित

16
0

सुनील खोब्रागढे (ब्यूरो प्रमुख)

बालाघाट – जवाहर नवोदय विद्यालय, वारासिवनी, जिला- बालाघाट में कक्षा 11 वीं में रिक्त स्थानों की पूर्ति के लिए मेरिट आधार पर चयन हेतु ऑनलाईन फार्म आमंत्रित किए गए हैं। विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती पूनम राज शर्मा ने बताया कि कक्षा 11 वीं में 2021-22 में प्रवेश के लिए नवोदय विद्यालय समिति की बेवसाइट www.navodaya.gov.in पर जाकर 26 अगस्त 2021 तक ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आवेदक की जन्म तिथि 01 जून 2003 से 31 मई 2007 (दोनो तिथियाँ सम्मिलित) के बीच होनी चाहिए तथा आवेदक ने सत्र 2020-21 में बालाघाट जिले के किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से कक्षा दसवीं की परीक्षा उत्तीर्ण की हो। उल्लेखनीय है कि आवेदकों को अध्ययन के लिए म.प्र. में स्थित अन्य जवाहर नवोदय विद्यालयों को प्राथमिकता क्रम में चयनित करने की छूट भी प्रदान की गई है। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय, जवाहर नवोदय विद्यालय, वारासिवनी, जिला-बालाघाट में संपर्क कर सकते हैं।