Home बालाघाट हर्षोउल्लास के साथ हुआ पंचशील बुद्ध विहार का उद्घाटन

हर्षोउल्लास के साथ हुआ पंचशील बुद्ध विहार का उद्घाटन

69
0

 

 

सुनील खोब्रागढे (ब्यूरो प्रमुख)

बालाघाट- 22-8 -2021 को सावन पूर्णिमा के उपलक्ष में पंचशील बुद्ध विहार वार्ड नंबर 13 बूढ़ी बालाघाट का नवनिर्माण एवं बिहार में बुद्ध मूर्ति की स्थापना का कार्यक्रम संपन्न हुआ कार्यक्रम कार्यक्रम में विशेष रुप से पूज्य भिक्षु संघ द्वारा भगवान बुद्ध की मूर्ति की स्थापना और उपासक ओ द्वारा भोजन दान किया गया उसके पश्चात उपासक उपासिकाओ को धम्म देशना भिक्षु संघ द्वारा दी गई उपासक उपासिकाओ के द्वारा भिक्षु संघ को संघदान का कार्यक्रम हुआ। रमा ताई महिला मंडल ने सभी का आभार व्यक्त किया 7 वर्षों की कड़ी मेहनत का सपना हुआ साकार बिहार बनने से हर्ष उल्लास का माहौल देखने मिला ।