Home बालाघाट किरनापुर कालेज में जनभागीदारी शिक्षक के लिए आवेदन आमंत्रित

किरनापुर कालेज में जनभागीदारी शिक्षक के लिए आवेदन आमंत्रित

23
0

सुनील खोब्रागढे (ब्यूरो प्रमुख)

बालाघाट- शासकीय महाविद्यालय किरनापुर में उद्यमिता एवं कम्प्यूटर जागरूकता व्यक्तित्व विकास विषय एवं समाज शास्त्र विषय के जनभागीदारी शिक्षक के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है। आवेदन पत्र 15 दिनों के भीतर महाविद्यालय के प्राचार्य को प्रस्तुत करना होगा। उद्यमिता एवं कम्प्यूटर जागरूकता व्यक्तित्व विकास विषय के लिए आवेदक को अर्थशास्त्र में एमए, एमबीए पीजीडीसीए होना चाहिए और प्रतियोगी परीक्षा में पढ़ाने का अनुभव होना चाहिए। इस विषय के जनभागीदारी शिक्षक को 07 हजार रुपये मासिक मानदेय दिया जायेगा। समाज शास्त्र विषय के जनभागीदारी शिक्षक के लिए आवेदक को समाजशास्त्र विषय में एमए होना चाहिए। इस विषय के जनभागीदारी शिक्षक को 03 हजार रुपये मासिक मानदेय दिया जायेगा।