Home बालाघाट प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत

20
0

अन्न उत्सव का डोकरबंदी में हुआ जिला स्तरीय कार्यक्रम
विधायक श्री बिसेन ने हितग्राहियों को वितरित किया खाद्यान्न


सुनील खोब्रागढे (ब्यूरो प्रमुख)

बालाघाट- प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत आज 07 अगस्त को लालबर्रा तहसील के ग्राम डोकरबंदी में अन्न उत्सव का जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश शासन के पूर्व कृषि मंत्री एवं वर्तमान विधायक श्री गौरीशंकर बिसेन ने हितग्राहियों को खाद्यान्न का वितरण किया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत प्रधान श्रीमती रेखा बिसेन ने की। कार्यक्रम में कलेक्टर श्री दीपक आर्य, सेवा सहकारी समिति डोकरबंदी की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती धानेश्वरी गौतम, जिला खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी श्रीमती ज्योति बघेल, सहायक आपूर्ति अधिकारी सुश्री निहारिका अवस्थी, लालबर्रा तहसीलदार श्री इन्द्रसेन तुमराली, अन्न उत्सव में खाद्यान्न प्राप्त करने वाले हितग्राही एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री शिवरासिंह चौहान के संबोधन का सीधा प्रसारण भी दिखाया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक श्री गौरीशंकर बिसेन ने इस अवसर पर उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना गरीबों को भोजन एवं सम्मान दिलाने के लिए लागू की गई है। कोरोना काल में गरीब लोगों के समक्ष भोजन के लिए अनाज की समस्या पैदा हो गई थी। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने गरीबी की इस समस्या को समझा और गरीब लोगों को पूर्व से मिल रहे राज्य के हिस्से के खाद्यान्न के अतिरिक्त प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना में 05 किलोग्राम खाद्यान्न हितग्राहियों को मुफ्त में देने का काम किया है। मई 2021 से प्रारंभ की गई इस योजना में माह नवंबर 2021 तक प्रति व्यक्ति 05 किलोग्राम खाद्यान्न मुफ्त में दिया जायेगा। इस योजना का लाभ निश्चित रूप से समाज के गरीब लोगों को मिल रहा है और इससे उनका जीवन स्तर ऊपर उठेगा।
विधायक श्री बिसेन ने कहा कि सरकारी योजना में मुफ्त में खाद्यान्न मिलने से गरीब लोगों के खान-पान का स्तर ऊपर उठा है। अब उन्हें पहले की तरह चटनी एवं पेज पर निर्भर नहीं रहना पड़ता है। गरीब लोग इस योजना का लाभ उठायें और मुफ्त में मिलने वाले खाद्यान्न का अपने परिवार के पालन पोषण में उपयोग करें। उन्होंने खाद्यान्न प्राप्त करने वाले हितग्राहियों से कहा कि वे इस बात का ध्यान रखें कि सरकारी योजना का अनाज दुकानों में न बिके।
जिला पंचायत प्रधान श्रीमती रेखा बिसेन ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश सरकार गरीब व कमजोर वर्ग के कल्याण के लिए निरंतर अच्छा काम कर रही है। इसके लिए प्रधानमंत्री श्री मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री चौहान की सराहना की जाना चाहिए और उनका उत्साह वर्धन किया जाना चाहिए।
विधायक श्री बिसेन ने माल्हन बाई को उसके पास जाकर दिया खाद्यान्न
कार्यक्रम में विधायक श्री बिसेन एवं अतिथियों ने सतिा बोरकर, मीराबाई सोनवाने, राकेश राउत, किशनलाल सोनवाने, प्रकाश सेंदरे, सम्पत बोरकर, पंकज सोनवाने एवं अन्य हितग्राहियों को 10-10 किलोग्राम खाद्यान्न के बैग प्रदान किये। वृद्ध हितग्राही माल्हन बाई सोनेवाने खाद्यान्न प्राप्त करने के लिए मंच पर आने में सक्षम नहीं थी, तो विधायक श्री बिसेन ने माल्हन बाई को उसके पास जाकर हार पहनाकर उसका स्वागत किया और उसे खाद्यान्न का बैग प्रदान किया। वृद्ध माल्हन बाई अपना इस तरह से ख्याल रखे जाने से बहुत खुश थी।
जिले की सभी 620 उचित मूल्य दुकानों पर हुआ कार्यक्रम का आयोजन
उल्लेखनीय है कि आज 07 अगस्त को अन्न उत्सव के अंतर्गत जिले की 620 उचित मूल्य दुकानों पर गरीब हितग्राहियों को 10-10 किलोग्राम खाद्यान्न का वितरण किया गया है। जिले में इस योजना के लिए कुल 03 लाख 21 हजार परिवार पात्र है। इनमें से 01 लाख 20 हजार हितग्राहियों को प्रथम दिन 07 अगस्त को खाद्यान्न वितरण का लक्ष्य रखा गया था। खाद्यान्न वितरण के लक्ष्य को हासिल करने में बालाघाट जिला सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में प्रथम स्थान पर है। अन्न उत्सव कार्यक्रम के लिए जिले में व्यापक स्तर पर तैयारी की गई थी। सभी दुकानों को सजाया गया था और हितग्राहियों को घर-घर जाकर कार्यक्रम में आने के लिए निमंत्रण दिया गया था।