Home बालाघाट हट्टा में अन्न उत्सव कार्यक्रम का आयोजन

हट्टा में अन्न उत्सव कार्यक्रम का आयोजन

21
0

सुनील खोब्रागढे (ब्यूरो प्रमुख)

बालाघाट

आज दिनांक7 अगस्त 2021 को अन्न उत्सव कार्यक्रम ग्राम पंचायत हट्टा के सोसायटी में किया गया । जिसमे नेहरू युवा केन्द्र की टीम की उपस्थिति में रंजना वैध के द्वारा और गाँव के सभी जनप्रतिनिधियों के द्वारा खाद्यान्न वितरण किया गया। इसके साथ ही शिला पटले और सहयोगी अन्तरिका चन्देल द्वारा थैले और मास्क वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में नितेश सोनेकर, उमेश सोनेकर, राजू बुरे, डॉ डिलन पिछोडे, महेश गुप्ता, सन्तोष कसार, सुसील सोनेकर, सुंदरलाल लिल्हारे, ज्ञानी भोंडेकर, विपत चौधरी, सचीन चन्देलवार, राजकुमार रंगारे, रश्मि ब्लोने, समता खरोले,निर्मला खरोले उपस्थित थे।
सभी सभी की उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।