Home बालाघाट महावीर कोविड केयर सेंटर में मिल रहा मरीजों को नि:शुल्क उपचार एवं...

महावीर कोविड केयर सेंटर में मिल रहा मरीजों को नि:शुल्क उपचार एवं नि:शुल्के पौष्टिक भोजन

14
0

जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुये जिला प्रशासन की पहल पर जिले में सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से कोविड केयर सेंटर प्रारंभ किये गये है। गायखुरी-बालाघाट स्थित पटवारी प्रशिक्षण शाला में महावीर इंटरनेशनल एवं सकल जैन समाज द्वारा 100 बेड का कोविड केयर सेंटर संचालित किया जा रहा है। इस सेंटर में कोरोना संक्रमित मरीजों का नि:शुल्क उपचार करने के साथ ही उन्हें पौष्टिक भोजन भी दिया जा रहा है । यहां पर ऐसे मरीजों का उपचार किया जा रहा है जो कोविड पॉजिटिव आए है उनमें कोरोना के हल्के लक्षण है।
गायखुरी स्थित पटवारी ट्रेनिंग स्कूल में महावीर इंटरनेशनल एवं सकल जैन समाज द्वारा बनाए गए कोविड केयर सेंटर में 100 बेडों की उत्तम व्यवस्था के साथ साथ उचित स्वाकस्य्वा उपचार भी किया जा रहा है। जिससे यहां पर भर्ती मरीज खुश है और वे घर की तरह चिकित्स कों के सानिध्य में रहकर स्वावस्य्ए उपचार का लाभ ले रहें है । इस सेंटर में वर्तमान में 20 मरीज भर्ती है। इस सेंटर में आक्सीजन सुविधा वाले 20 बेड प्रारंभ करने की भी तैयारी की जा रही है।
चिकित्सैक और कर्मचारी है “असली हीरो” – मरीज शुक्लाी
गायखुरी के इस सेंटर में भर्ती बालाघाट वार्ड नं-13 निवासी विनित कुमार शुक्लाै बताते है कि वर्तमान स्थिति में सेंटर के सभी चिकित्सइकों की टीम मरीजो की जान बचाने में लगी हैं । डाक्टशर्स व छोटे कर्मचारियों के मरीजों की जान बचाने का जोश और जज्बे को देखकर मै बहुत खुश हूं। मारने वाले से बचाने वाला महान होता है और मेरा मानना है कि जान बचाने वाला महान है और वही “असली हीरो” है । इस सेंटरो के चिकित्स क और छोटे कर्मचारी ही मेरे लिए असली हीरो हैं ।
जल्दह स्वखस्थो होने के लिये दवाई के साथ पौष्टिक भोजन भी है जरूरी – नीरज
महावीर कोविड सेंटर से जुड़े नीरज और उनकी टीम ने कोविड सेंटर में आये हुये मरीजों को जल्द स्वारस्य् म लाभ मिले इस उद्देश्यो को लेकर सेंटर के मरीजों को नि:शुल्क स्वाुदिष्टल एवं पौष्टिक भोजन देने का जिम्मास उठाया है! नीरज बताते हैं कि प्रशासन के सहयोग से महावीर इंटरनेशनल युथ एवं सकल जैन सामज द्वारा सेंटर में भर्ती मरीजों को जल्दव स्वा स्य््म लाभ दिलाने के लिये दवाईयों के साथ शुद्ध, स्वनच्छा और पौष्टिक भोजन दिया जा रहा है, ताकि मरीज जल्दल से जल्द स्वासस्य् ् हो सके । नीरज का कहना है की हमे स्वा्स्य्कल होने के लिये दवाई के साथ साथ पौष्टिक भोजन की आवश्य क्ताा होती है जिससे मरीज जल्दी ही स्वहस्य्युथ हो सकता है और इस सेंटर में जब तक मरीज रहेंगे तबज तक उन्हें भोजन देने का कार्य चलता रहेगा ।
संलग्न फोटो क्रमांक-016 से 021