किसानों का सत्यापन और पंजीयन की समीक्षा मैराथन मार्ग की सफाई और साइड शोल्डर पर होगा कार्य
बालाघाट / कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ड़ॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने सफल निर्वाचन की सभी जिला अधिकारियों को टीएल बैठक में बधाई दी। उन्होंने कहा कि सभी बड़े-बड़े कार्य टीम वर्क से ही सफल होते है। जिले की 6 विधानसभाओं में शांतिपूर्ण मतदान होना ये टीम वर्क का ही परिणाम है। ये इलेक्शन मेरे अकेले का कार्य नही था। आप सभी ने अपनी मेहनत के बल पर सफल कर दिखाया है। पूरी टीम को बधाई। इसके बाद उन्होंने धान उपार्जन के कार्यो की समीक्षा करते हुए किसानों के सत्यापन, बारदाना, गोडाउन और परिवहन के सम्बंध में सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया। खाद्य आपूर्ति अधिकारी श्रीमती ज्योति बघेल आर्य ने कहा कि जिले में एक लाख 16 हजार 547 किसानों ने पंजीयन कराया है। जिले में खरीदी केंद्रों की स्थापना के लिए कार्यवाही की जा रही है। उस वर्ष 2183 रुपये प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य पर धान उपार्जित किया जाएगा। कलेक्टर ड़ॉ. मिश्रा ने बारदाने की व्यवस्था तथा धान स्टोरेज के लिए आंकलन के अनुसार शासकीय व निजी कैप की व्यवस्थाओं के लिए बैठक करने के निर्देश दिए है। टीएल बैठक में जिपं सीईओ डीएस रणदा सहित समस्त जिला अधिकारी सभागृह में तथा अनुभाग स्तरीय अमला लिंक के माध्यम से जुड़े।
पेंशन के लंबित प्रकरणों की समीक्षा
कलेक्टर ड़ॉ. मिश्रा ने बैठक के दौरान पेंशन के लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए सभी प्रकरणों को शीघ्रता से निराकृत करने के तथा पेंशन के पीपीओ जारी करने के सम्बंध में भी निर्देशित किया है। साथ ही अनुकंपा के लंबित प्रकरणों की जानकारी लेते हुए निराकरण की अपडेट जानकारी मांगी गई। प्राकृतिक आपदा के प्रकरणों के मामलें में उन्होंने निर्देश दिए कि नगद और शिकायतों का निराकरण होना चाहिए।
कान्हा के लिए तैयार रहें
कलेक्टर ड़ॉ. मिश्रा ने सभी जिला अधिकारियों से कहा कि कान्हा मैराथन की तैयारी में जुट जाएं। विभिन्न समितियों में शामिल नोडल अधिकारी और अन्य अधिकारी हर एक संभावनाओं के लिए ततपर रहे। ये बालाघाट जिले के लिए बेहतर अवसर है। जिन विभागों को दायित्व सौंपा गया है। उस पर खरा उतरे। कान्हा मैराथन के सम्बंध में विस्तृत तैयारियों के लिए मंगलवार को 12:00 बजे से एमपीटी होटल बैहर (मुक्की) में बैठक रखी गई है। बैठक में कान्हा मैराथन से संबद्ध सभी नोडल अधिकारी, एसडीएम बैहर, जिला खेल अधिकारी एवं उनसे संबंधित प्रशिक्षक, होटल से सम्बन्धित प्रतिनिधि इत्यादि अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे।