82 मतदान केंद्रो पर 75 प्रतिशत से कम मतदान
बालाघाट में 62 पर 90 से अधिक
कटंगी में 2 केंद्रो पर 75 से कम
ऐसा रहा विशेष मतदान केंद्रों पर मतदान
बालाघाट विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत शुक्रवार को शांतिपूर्ण और सुरक्षित मतदान की पुरे प्रदेश में चर्चा है। इधर बालाघाट जिले में भी सभी 6 विधानसभाओं के 1675 मतदान केंद्रो पर सम्पूर्ण शांतिपूर्ण व सुरक्षित मतदान ने ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। मतदान प्रक्रिया सम्पूर्ण होने के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा और पुलिस अधीक्षक श्री समीर सौरभ ने जिला प्रशासन तथा पुलिस प्रशासन के अमले को बधाई व शुभकामनाएं दी है। शुक्रवार को बैहर, लांजी और परसवाड़ा विधानसभाओं में दोपहर 3 बजे के बाद तथा बालाघाट, वारासिवनी और कटंगी विधानसभाओं में 6 बजे के बाद भी केंद्रो पर मतदाताओं के होने के कारण पंक्ति में अंतिम व्यक्ति से पर्चियॉं बांटी गई। इस तरह 3 बजे तक जिन विधानसभाओं में मतदान होना था वहां 4:30 बजे तक भी और जहां 6 बजे तक होना था वहां 7 बजे तक भी मतदान होता रहा। इससे मतदान दलों को सामग्री वितरण करने में भी देरी हुई। साथ ही मतदान प्रतिशत के परिणाम आने में भी देरी हुई। जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्ति जानकारी के अनुसार जिले की 6 विधानसभाओं में अनंतिम मतदान प्रतिशत 85.35 इसमें 85.60 प्रतिशत महिलाओं का और 85.18 प्रतिशत पुरुषो तथा 42.86 अन्य जेंडर ने मतदान किया। जिला परिवहन अधिकारी श्री अनिमेष गढ़पाले ने जानकारी देते हुये बताया कि मतदान समाप्ति के पश्चात पहली बस बालाघाट विधानसभा की 6:15 बजे तथा आखरी बस कटंगी विधानसभा की रात 1:15 बजे पहुंची। पॉलिटेक्निक कॉलेज स्थित बनाये गए सभी विधानसभाओं के स्ट्रां ग रूम में ईवीएम जमाने का कार्य सुबह तक चलता रहा। जिला कोषालय अधिकारी श्री मरावी ने जानकारी देते हुये बताया कि सुबह 6 बजे से स्ट्रांग रूम में ईवीएम जमा करने के बाद 8 बजे तक सभी विधानसभाओं के स्ट्रांग रूम सीलबंद किये गए। इस दौरान संबंधित विधानसभाओं के सामान्यम प्रेक्षक, रिटर्निंग अधिकारी, राजनितिक दलों के प्रतिनिधि और सीआरपीएफ के जवान मौजूद रहे।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने दलों का फुल मालाओं और मुंह मीठा कर किया स्वागत
मतदान समाप्ति के पश्चात जिला निर्वाचन अधिकारी स्थारनीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने अपर कलेक्टर श्री ओपी सनोडिया सहित अनेक अधिकारियों के साथ बैहर विधानसभा के सबसे पहले पहुंचने वाले दल का फुल माला से स्वागत करते हुये मुंह मीठा कराते हुये स्वागत किया और अनुभव जाने। इसके बाद लांजी, परसवाड़ा और बालाघाट विधानसभा के दलों का भी स्वागत किया। सबसे पहला दल शाम 6 बजे स्थानीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय पहुंचा और सामग्री जमा करने की कार्यवाही प्रारंभ हुई।
विधानसभावार सबसे कम और अधिक मतदान केंद्र
जिले की 6 विधानसभा में स्थापित किये गए 1675 मतदान केंद्रो में 270 ऐसे मतदान केंद्र है जहां 90 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ है। इसके अलावा 82 मतदान केंद्रो पर 75 प्रतिशत से कम मतदान हुआ। इनमें बैहर विधानसभा में 90 प्रतिशत से अधिक मतदान होने वाले केंद्रो की संख्या् 38 व 75 प्रतिशत से कम मतदान होने वाले केंद्रो की संख्या 10 है। इसी तरह लांजी में 90 प्रतिशत से अधिक वाले मतदान केंद्र 31, 75 प्रतिशत से कम वाले 11 । परसवाड़ा में 90 प्रतिशत से अधिक वाले 59, 75 प्रतिशत से कम वाले 5 । वारासिवनी में 90 प्रतिशत से अधिक वाले 29 व 75 से कम वाले 8 तथा कटंगी विधानसभा में 90 प्रतिशत से अधिक मतदान प्रतिशत वाले 55 व 75 प्रतिशत से कम मतदान होने वाले 2 मतदान केंद्र शामिल है।
बैहर विधानसभा में 95 प्रतिशत से अधिक वाले मतदान केंद्रो में 153-माटे में 95.58, मतदान केंद्र क्र.198-रंगोली-2 में 95.76 व 75 प्रतिशत से कम वाले मतदान केंद्रो में 69-बैहर-6 में 72.68, 75-बैहर-12 में 66.44, 137 उकवा-4 में 71.34, 144-छपरावाही में 74.43, 258-मोहगांव-2 में 73.24, 269-मलाजखंड-2 में 69.22, 270-मलाजखंड-3 63.6 व 271-मलाजखड-4 में 52.69। लांजी विधानसभा में 95 प्रतिशत से अधिक में 292-टाटीकला में 96.82 जबकि 75 प्रतिशत से कम मतदान वाले केंद्रो में 48-किरनापुर-2 में 74.11, 49-किरनापुर-3 में 71.92, 50-किरनापुर-4 में 71.86, 66-हिर्री-4 में 71.61 और 122-भिमोड़ी में 69.87 प्रतिशत मतदान रहा। विधानसभा-110 परसवाड़ा में 95 प्रतिशत से अधिक मतदान वाले केंद्रो में केंद्र क्र.31 खुर्सीटोला में 95.94, जबकि 75 प्रतिशत से कम मतदान वाले केंद्रो में मतदान केंद्र क्र. 216-कोसमी-2 में 70.44, 218-कोसमी-4 में 73.11 प्रतिशत मतदान रहा। विधानसभा-111 बालाघाट के मतदान केंद्र क्रमांक 53-सोनेवानी में 100 प्रतिशत मतदान हुआ है। इसके अलावा 95 प्रतिशत से अधिक वाले मतदान केंद्रो में 45-बिठली में 95.61 तथा 75 प्रतिशत से कम मतदान वाले 56-पनबिहरी-2 में 72.97, 166,167,168,169,170,171,172,174,178,184,187,188,189,197,198,203 व 232 -बालाघाट-1-2-3-4-5-6-7-9-13-19-22-23-24-32-33-39-68 में क्रमश: 65.83, 60.9, 62.52, 65.74, 68.37, 34.55, 59.88, 63.72, 64.03, 68.24, 62.15, 68.48, 66.67, 68.57, 69.71, 69.62 और 68.86 प्रतिशत में मतदान हुआ। विधानसभा-112 वारासिवनी में 95 प्रतिशत से अधिक मतदान केंद्रो में केंद्र क्र.167-खुर्सीपार में 95.55 तथा 75 प्रतिशत से कम वाले मतदान केंद्रो में 48-वारासिवनी-1 में 72.15, 52-वारासिवनी-5 में 71.40, 53-वारासिवनी-6 में 74.20, 54-वारासिवनी-7 में 74.36, 59-वारासिवनी-12 में 74.19 और 107-रामपायली-1 में 73.02 । विधानसभा-113 कटंगी में 95 प्रतिशत से अधिक वाले मतदान केंद्रो में 124-लोहमारा-2 में 97.13 व 75 प्रतिशत से कम मतदान वाले केंद्रो में 105-कटंगी-2 में 73.72 और 242-लीलामा ऊर्फ शिवपुर में 74.71 प्रतिशत मतदान हुआ।
विधानसभावार प्रतिशत
जिले के 6 विधानसभाओं में 108-बैहर में 84.51 पुरुष, 85.79 महिला अन्य 70, कुल 85.16 प्रतिशत। 109-लांजी विधानसभा में 83.53 पुरुष, 85.76 महिला व 0 अन्य8, कुल 84.64 प्रतिशत। 110-परसवाड़ा विधानसभा में 85.97 पुरुष, 86.98 महिला व 50 प्रतिशत अन्य तथा कुल 86.48 । 111-बालाघाट विधानसभा में 84.25 पुरुष, 83.55 महिला व 100 प्रतिशत अन्य कुल 83.89। 112-वारासिवनी में 85.64 पुरुष, 85.25 महिला अन्यव 0 कुल 85.44 तथा 113-कटंगी विधानसभा में 87.2 पुरुष, 86.29 महिला व 0 प्रतिशत अन्य तथा कुल मतदान 86.74 इस तरह पुरे जिले में 85.10 प्रतिशत पुरुषो ने और 85.59 महिलाओं ने तथा 42.85 अन्य मतदाताओं ने मतदान करते हुये कुल 85.35 प्रतिशत मतदान किया।
विशेष मतदान केंद्रो पर ऐसा रहा मतदान
आयोग के निर्देशानुसार जिले में आदर्श, पिंक, पीडब्ल्यूडी और ग्रीन मतदान केंद्र स्थापित किये गए। इन विशेष मतदान केंद्रो पर भी अच्छा मतदान प्रतिशत उभरकर आया है। पीडब्ल्यूडी मतदान केंद्रों में बैहर विधानसभा में मतदान केंद्र क्रमांक 69 में 72.68, केंद्र क्रमांक 72 में 78.36 प्रतिशत, लांजी में विधानसभा में बिसोनी-3 केंद्र क्रमांक 246 में 70.53, लांजी-5 केंद्र क्रमांक-253 में 74.89 परसवाड़ा विधानसभा में भादुकोटा के केंद्र 25 में 88.84, मगरदर्रा में 90.27 बालाघाट के पीडब्ल्यूडी मतदान केंद्र क्रमांक 208 बालाघाट-43 में 79.04 प्रतिशत वारासिवनी के मतदान केंद्र 56 वारासिवनी में 80.06, 57 वारासिवनी-10 में 77.87 प्रतिशत तथा कटंगी के 96 पाठरवाड़ा में 86.52 व 123 लोहमारा में 91 प्रतिशत मतदान हुआ। इसी तरह बैहर विधानसभा के आदर्श मतदान केंद्र क्रमांक 71 बैहर-8 में 83.10, 74 बैहर-11 में 79.45 व 79 कोहका में 86.97 प्रतिशत लांजी विधानसभा के 251-लांजी-3 में 77.4,257-लांजी-9 में 80.59 व 67-कनेरी में 85.2 परसवाड़ा में 22 धुर्वा में 88.96, 294 परसवाड़ा में 88.04 व 116 खुरसोड़ा में 91.73 प्रतिशत बालाघाट विधानसभा के 188-बालाघाट-23 में 68.24, 195-बालाघाट-30 में 82.52 वारासिवनी में 55-वारासिवनी-8 में 84.30, 67-वारासिवनी-18 में 86.62 व 67 वारासिवनी-20 में 82.42 व कटंगी में 43-तिरोड़ी-4 में 84.85, 102 चिकमारा-1 में 94.13 व 189 सालेबर्डी-2 में 77.69 प्रतिशत मतदान हुआ। इसी तरह पिंक मतदान केंद्र विधानसभा बैहर में 65-बैहर-2 में 80.95, 70-बैहर-7 में 75.24 व 79-कोहका में 86.97। लांजी विधानसभा में 249-लांजी-1 में 70.70, 250-लांजी-2 में 77.19 व 47-किरनापुर-1 में 81.89। परसवाड़ा विधानसभा में 85-परसवाड़ा-2 में 75, 122-नरसिंगा में 88.82 व 286-कोहका में 86.31 । बालाघाट विधानसभा में मतदान केंद्र क्रमांक 211 बालाघाट-46 में 76.83 व 238-बालाघाट-73 में 84.53 । वारासिवनी विधानसभा में 52-वारासिवनी-5 में 71.40 व 53-वारासिवनी-6 में 73.98 । कटंगी विधानसभा के पिंक मतदान केंद्र क्रमांक 105 कटंगी-1 पर 73.72, 109 कटंगी-5 में 83.60 व 116-कटंगी-12 पर 87.46 प्रतिशत मतदान हुआ।
इसके अलावा प्रत्येक विधानसभा में एक-एक ग्रीन बूथ बनाया गया था। इसमें बैहर विधानसभा में 90 मोहबट्टा में 83.27, लांजी में 256-लांजी-8 में 75.89, परसवाड़ा में 86-परसवाड़ा-3 में 82.02, बालाघाट में 170-बालाघाट-5 में 68.37, वारासिवनी में 62-वारासिवनी-15 में 78.86 और कटंगी विधानसभा के ग्रीन मतदान केंद्र क्रमांक-169 उमरी-2 में 84.47 प्रतिशत मतदान हुआ।
प्रेक्षको ने की समीक्षा
विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत शांतिपूर्ण मतदान होने के पश्चात शनिवार को स्थानीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय के अलग अलग कक्षों में 2-2 विधानसभाओं की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान मौजूद रिटर्निंग अधिकारियों, प्रेक्षको और राजनितिक दलों व अभ्यर्थियों ने शातिपूर्ण व सुरक्षित मतदान के लिये एक दुसरे को शुभकामनाएं और बधाईयॉं भी दी। इसके पश्चालत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 17 बिंदु के पत्रक के आधार पर समीक्षा प्रारंभ हुई। बालाघाट और परसवाड़ा विधानसभा की समीक्षा में ऐसे मतदान चिन्हांकित किये जहां एजेंट उपस्थित नही रहे, 25 प्रतिशत से अधिक वैकल्पिक दस्ता वेजों के आधार पर मतदान करना और ऐसे मतदान केंद्रो की समीक्षा की गई जहां मॉक पोल के बाद सीआरसी नही की गई। बालाघाट और परसवाड़ा विधानसभा की समीक्षा के दौरान भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित बिंदुओ पर तैयार किये गए समीक्षा पत्रक के आधार पर अभ्यनर्थी व राजनितिक दलों के प्रतिनिधियों की सम्मति के आधार पर मतदान केंद्र 41, 167 व 229 केंद्र के मतदाता रजिस्ट्र 17-ए, मतपत्र लेखा 17-सी और पीठासीन अधिकारी की डायरी की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान मतदान केंद्र 167 में 555 मतदाताओं में से कुल 338 मतदाताओं ने मतदान किया। समीक्षा पत्रक में पीठासीन अधिकारी द्वारा केवल एक मतदान अभीकर्ता के उपस्थित रहने का उल्लेलख किया है। साथ ही पीठासीन अधिकारी ने अपनी डायरी कंडिका-8 में भी केवल एक अभ्यकर्थी की उपस्थिति का लेख किया गया। इसके अलावा मतदान केंद्र क्र. 229 में 12 अनुपस्थित मतदाता मिले। जिसमें 2 मतदाताओं द्वारा मतदान किया गया। समीक्षा के प्रारूप-17ए मतदाता रजिस्टर का अवलोकन करने पर पाया गया कि मतदाता ने ईपीक के माध्यम से मतदान किया था।