Home छत्तीसगढ़ जिले की ईवीएम मशीन सशस्त्र बल की दोहरी परत में सुरक्षित

जिले की ईवीएम मशीन सशस्त्र बल की दोहरी परत में सुरक्षित

76
0

बालाघाट/ विधानसभा चुनाव 2023 के तहत मतदान 17 नवम्बर को सम्पन्न हुए। बालाघाट में चुनाव के पूर्व पॉलिटेक्निक कॉलेज बालाघाट का स्ट्रॉंग रूम बनाया गया था। स्ट्रॉग रूम पॉलिटेक्निक कॉलेज बालाघाट से ही जिले की समस्त 06 विधानसभा के कुल 1675 मतदान केंद्रो पर लगे मतदान दल को ईवीएम मशीन आवंटित की गई। जिनमें वीवीपेट, कंट्रोल यूनीट, प्रोसेसिंग यूनीट मशीन सम्मिलित है। 17 नवम्बर को मतदान के उपरान्त सभी 1675 मतदान केंद्रो से मतदान दलों के द्वारा ईवीएम मशीन पुनः स्ट्रॉग रूम में जमा कराई गई जिन्हे विधानसभा के अनुसार पृथक-पृथक कक्षों में रख कर सीलबन्द किया गया है। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले के पॉलिटेक्निक कॉलेज मे बनाए गए स्ट्रॉंग रूम को दोहरी लेयर सुरक्षा से सुरक्षित किया गया है। स्ट्रॉग रूम के बाहरी हिस्से में विशेष सशस्त्र बल को तैनात किया गया है तथा स्ट्रॉग रूम के आंतरिक हिस्से में सीआरपीएफ का एक प्लाटून तैयार किया गया है जो 24 घण्टे स्ट्रॉग रूम पर पैनी नज़र रखते हुए दोहरी लेयर में सुरक्षा कर रहे है। स्ट्रॉग रूम का आंतरिक हिस्सा पूर्णतः सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में है। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार स्ट्रॉग रूम की पारदर्शिता बनाए रखने के लिये प्रमुख दलों के प्रतिनिधि, अधिकृत प्रत्याशी एवं एजेण्ट के द्वारा असामयिक स्ट्रॉग रूम की चैकिंग करने का प्रावधान है। स्ट्रॉग रूम परिसर मे आगंतुक रजिस्टर रख कर आने-जाने वाले व्यक्ति का रिकार्ड भी संधारण किया जा रहा है। स्ट्रॉंग रूम की सुरक्षा में तैनात बल की समय-समय पर चैकिंग कराई जा रही है। बालाघाट पुलिस आमजन को विश्वास दिलाती है कि सभी ईवीएम मशीन 24 घण्टे सशस्त्र बल एवं सीसीटीवी कैमरो की कड़ी निगरानी में पूर्णत: सुरक्षित है।