ब्यूरोचीफ
सुनील खोब्रगढ़े-
बालाघाट– मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की समस्त हितग्राहियों द्वारा डाकघर की बचत योजनाओं में निवेश कर लाभ उठाया जा सकता है। लाड़ली बहने हर माह मिलने वाली एक हजार रुपये की राशि का निवेश डाकघर की बचत योजनाओं में कर सकती हैं। इससे महिलाओं एवं उनके परिवारों को अधिक लाभ मिलेगा।
अधीक्षक डाकघर बालाघाट ने बताया कि महिला सम्मान बचत पत्र (MSSC)- वर्तमान में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा भारतीय डाक विभाग के माध्यम से 01 अप्रैल 2023 से सभी महिलाओं एवं बालिकाओं को वित्तीय रूप से सक्षम बनाने के लिए महिला सम्मान बचत पत्र योजना प्रारंभ की गयी है। जिसके अंर्तगत महिलाओं एवं बालिकाओं का न्यूनतम 1000 रुपये से अधिकतम 2 लाख रुपये तक (एकमुश्त राशि) का खाता खोला जा सकता है, जिसमें प्रति तिमाही 7.5 प्रतिशत चक्रवृद्धि ब्याज देय है एवं परिपक्वता अवधि 02 वर्ष है।
सुकन्या समृद्धि योजना (SSA)- इसके अंतर्गत 10 वर्ष तक की बालिकाओं के लिये उनके भविष्य को संरक्षित एवं आत्मनिर्भर बनाने हेतु मात्र 250 रुपये की राशि से यह खाता खोला जा सकता है। जिसमें 15 वर्ष तक प्रत्येक वित्तीय वर्ष में न्यूनतम राशि 250 रुपये व अधिकतम राशि 01 लाख 50 हजार रुपये तक जमा किया जा सकता है। खाते में जमा राशि पर धारा 80-सी के तहत आयकर में छूट है एवं इस योजना में 8 प्रतिशत ब्याज देय है। 21 वर्ष की अवधि पूर्ण होने पर खाता परिपक्व होगा।
आवर्ती जमा खाता (RD Account)- इसके अंतर्गत खाताधारक प्रतिमाह न्यूनतम राशि 100 रुपये से प्रारंभ कर 05 वर्ष की अवधि तक निवेश कर सकते है। वर्तमान में इस योजना में ब्याज दर 6.2 प्रतिशत है। डाकघर की अन्य बचत एवं बीमा योजनाएं -POSB योजना अंतर्गत सेविंग बैंक (SB), सावधि जमा (TD), मासिक ब्याज योजना (MIS), सामान्य भविष्य निधि (PPF), वरिष्ठ नागरिक बचत खाता (SCSS), किसान विकास पत्र (KVP) एवं राष्ट्रीय बचत पत्र (NSC) जैसी योजनाओं मे भी निवेश किया जा सकता है। बीमा के क्षेत्र में सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के लिये ग्रामीण डाक जीवन बीमा (RPLI) एवं डाक जीवन बीमा (PLI) श्कम प्रीमीयम अधिक बोनस के साथ निवेश हेतु उपलब्ध है।
महिलायें इन समस्त योजनाओं की विस्तृत जानकारी के लिए अपने नज़दीकी डाकघर से संपर्क कर सकती हैं अथवा कार्यालय अधीक्षक डाकघर संभागीय कार्यालय बालाघाट-4810001 के दूरभाष क्रमांक-7587598251, 7587598252 एवं 7587598255 पर संपर्क किया जा सकता है।