Home बालाघाट लाडली बहना के खातों में पहुंची 01-01 हजार रुपये की राशिखाते में...

लाडली बहना के खातों में पहुंची 01-01 हजार रुपये की राशिखाते में 01 हजार रुपये की राशि आने से बहुत खुश हैं महिलाएं

33
0


लाडली बहना योजना में एक हजार से बढ़कर राशि 3 हजार होगी

ब्यूरोचीफ
सुनील खोब्रगढ़े-

बालाघाट–       मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने 10 जून की शाम को जबलपुर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की हितग्राही महिलाओं के खाते में सिंगल क्लिक के माध्यम से 01-01 हजार रुपये की राशि हस्तांतरित की है । बालाघाट जिले की इस योजना की हितग्राही महिलाओं के खाते में आज 11 जून को सुबह 01-01 हजार रुपये की राशि  पहुंच गई है। अपने खाते में  1000 रुपये की राशि आने से महिलाएं बहुत खुश हैं और कह रही हैं कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने एक भाई का फर्ज निभा कर उन्हें उपहार में 1000 रुपये की राशि दी है। लाडली बहनों ने अपने खाते में राशि पहुंचने पर मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया है।
   मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जबलपुर में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि लाडली बहना योजना के तहत बहनों के खाते में 1000 रुपये की राशि पहुंचना शुरू हो गई है । इस राशि को बढ़ाकर अब 3000 रुपये कर दिया जावेगा । जो 1 वर्ष के अंदर बहनों के खाते  में पहुंचना शुरू होगी । मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना ने महिलाओं में नए आत्मविश्वास का संचार कर दिया है इस योजना की हितग्राही महिलाओं को पूरा यकीन हो गया है कि अब उन्हें छोटी मोटी जरूरत के लिए किसी के सामने हाथ नहीं फैलाना पड़ेगा।