Home बालाघाट 12 जून को परसवाड़ा एवं लामता में नेत्र शिविर का आयोजन

12 जून को परसवाड़ा एवं लामता में नेत्र शिविर का आयोजन

40
0

ब्यूरोचीफ
सुनील खोब्रगढ़े-

बालाघाट– राष्ट्री य अंधत्व़ नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत 12 जून को सामुदायिक स्वाकस्य्यि केन्द्र परसवाड़ा एवं प्राथमिक स्वाकस्य्ं केन्द्र् लामता में नेत्रशिविर का आयोजन किया जा रहा है। मुख्य2 चिकित्साक एवं स्वाकस्य्यि अधिकारी डॉ मनोज पांडेय ने बताया कि स्व्यं सेवी संस्थान दादा वीरेन्द्र2 पुरी जी नेत्र संस्था न जोतपुर तिलवाराघाट जबलपुर के सहयोग से इस शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों में मोतियाबिंद के मरीजों को चिन्हित कर उनका आपरेशन कराया जायेगा। मोतियाबिंद के मरीजों का आपरेशन देवजी नेत्रालय जबलपुर में किया जायेगा। मरीजों को जबलपुर जे लाने एवं वापस लाने की जिम्मेबदारी देवजी नेत्रालय स्वेयं सेवी संस्थाय की रहेगी। इसी कड़ी में 13 जून को सिविल अस्पलताल बैहर एवं सामुदायिक स्वामस्य् क केन्द्रे बिरसा, 14 जून को सिविल अस्पथताल वारासिवनी व सामुदायिक स्वा1स्य् ि केन्द्रत लालबर्रा, 15 जून को सामुदायिक स्वा‍स्य्रस केन्द्र कटंगी, 16 जून को सामुदायिक स्वाथस्य्सिव केन्द्र खैरलांजी व रामपायली , 19 जून को सामुदायिक स्वासस्य्न केन्द्रन किरनापुर एवं 20 जून को सिविल अस्पपताल लांजी में नेत्र शिविर लगाया जायेगा।