ब्यूरोचीफ
सुनील खोब्रगढ़े-
बालाघाट– शासकीय मॉडल स्कूल बिरसा में शैक्षणिक सत्र 2023-24 हेतु कक्षा 6वीं एवं 9वीं में हिंदी एवं अंग्रेजी माध्यमों के लिए प्रवेश प्रारंभ हो चुके हैं । संस्था प्राचार्य द्वारा अवगत कराया गया है कि कक्षा 9वीं में मॉडल/उत्कृष्ट स्कूल चयन परीक्षा 2023 में सम्मिलित होकर परिणाम अनुसार जिन छात्रों को मॉडल स्कूल बिरसा आवंटित किया गया है, वह छात्र प्रवेश हेतु आवेदन फॉर्म कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं । साथ ही कक्षा 6वीं में दोनों माध्यम में प्रवेश हेतु आवेदन फॉर्म भी कार्यालय से प्राप्त किये जा सकते हैं। शासन के निर्देशानुसार कक्षा 6वीं में प्रवेश दिया जायेगा । पालकों से सूचित किया गया है कि यथाशीघ्र अंतिम तिथि 25 जून 2023 के पूर्व अपने पाल्यों का प्रवेश सुनिश्चित करवाएं ।