ब्यूरोचीफ
सुनील खोब्रगढ़े-
बालाघाट– जनपद पंचायत कार्यालय वारासिवनी में 3 कर्मचारियों द्वारा जुआ खेले जाने का वीडियो वायरल होने की घटना पर संज्ञान लेते हुए कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा ने वीडियो में पहचाने गए तीनों कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है ।
जनपद पंचायत कार्यालय वारासिवनी में पंचायत समन्वय अधिकारी राजकुमार ढोक, महेश कुंभारे एवं सहायक ग्रेड 3 मनोज चौरे वायरल वीडियो में जुआ खेलते हुए पहचाने गए हैं । जनपद पंचायत वारासिवनी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के प्रस्ताव पर कार्यवाही करते हुए कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा ने इन तीनों कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है और उनका मुख्यालय निलंबन अवधि में जिला पंचायत कार्यालय बालाघाट रखा गया है।