Home बालाघाट मुख्यरमंत्री जन सेवा अभियान का दूसरा चरण, 26 मई को लंबित सीमांकन...

मुख्यरमंत्री जन सेवा अभियान का दूसरा चरण, 26 मई को लंबित सीमांकन प्रकरणों के निराकरण के लिए विशेष अभियान

20
0

ब्यूरोचीफ
सुनील खोब्रगढ़े-

बालाघाट– सम्पूरर्ण मध्यमप्रदेश में 10 मई से प्रारंभ होकर 31 मई 2023 तक मुख्य मंत्री जन सेवा अभियान का दूसरा चरण चलाया जा रहा है। इस अभियान में 15 विभागों की 67 सेवाओं का लाभ ग्रामों एवं नगरीय क्षेत्र के वार्डों में शिविर लगाकर दिलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत जिले में आगामी 26 मई को सीमांकन के लंबित प्रकरणों का एक ही दिन में निराकरण करने के लिए विशेष अभियान चलाया जायेगा।
कलेक्टअर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा के मार्गदर्शन में 26 मई के विशेष अभियान के लिए सभी आवश्यनक तैयारियां कर ली गई है। अपर कलेक्ट र, संयुक्त् कलेक्ट2र, सभी एसडीएम, डिप्टी कलेक्टकर, तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं समस्त राजस्व निरीक्षकों को 26 मई को प्रात: 08 बजे से अपने प्रभार के क्षेत्र में कम से कम 05 सीमांकन के कार्यो का पर्यवेक्षण करने की जिम्मेसदारी सौंपी गई है। इस विशेष अभियान के अंतर्गत राजस्वक विभाग की अति महात्व पूर्ण सेवा किसानों के सीमांकन कार्य को शामिल किया गया है। 26 मई को एक दिवस में सम्पू्र्ण जिले में एक साथ दल गठित कर सीमांकन का कार्य सम्पान्न कराया जायेगा।
आरसीएमएस में लंबित सीमांकन प्रकरणों में कटंगी तहसील में 73, किरनापुर में 97, खैरलांजी में 19, बिरसा में 91, बैहर में 120, लालबर्रा में 303, वारासिवनी में 74, लांजी में 130, तिरोड़ी में 106, बालाघाट में 367 एवं परसवाड़ा तहसील में 80 प्रकरण शामिल है। सीमांकन के लंबित इन प्रकरणों में से 431 प्रकरणोंका एक ही दिन 26 मई को निराकरण करने के लिए 160 दल बनाये गये है।
सीमांकन कार्य के पर्यवेक्षण के लिए अपर कलेक्टर शिवगोविंद मरकाम को बालाघाट तहसील, संयुक्तर कलेक्टडर के सी ठाकुर को लालबर्रा तहसील, डिप्टी कलेक्टवर बृजेन्द्र राउत को तिरोड़ी तहसील, डिप्टीक कलेक्टरर राहुल नायक को परसवाड़ा तहसील, डिप्टीह कलेक्टबर अजय शर्मा को किरनापुर तहसील एवं डिप्टी3 मुन्न‍वर खान को लांजी तहसील के ग्राम आबंटित किये गये है।