महेश रामटेके :ब्यूरो चीफ (कटंगी/तिरोड़ी)
आज दिनांक 25/05/2023 को जारी हाईस्कूल और हायर सेकेण्डरी के परिणामों में सीएम राइज़ विद्यालय कटंगी की कक्षा दसवीं में अध्ययनरत छात्रा कु. दिशिया पिता ओमप्रकाश टेंभरे ने राज्य स्तरीय प्रावीण्य सूची में आठवां स्थान एवं छात्रा कु. प्राची पुष्पतोड़े पिता मानिक पुष्पतोड़े , चारू रिनायत पिता संतोष रिनायत और हिमांशु शरणागत पिता करणवीर शरणागत ने जिला स्तरीय प्रावीण्य सूची में क्रमशः प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया
छात्रों के माताजी पिताजी एवं परिवार जनों में हर्षोल्लास बना है
सीएम राइज़ विद्यालय कटंगी का शाला परिवार आपके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हैं.