ब्यूरोचीफ
सुनील खोब्रगढ़े-
बालाघाट– ज़िला स्तरीय तैराकी संघ बालाघाट के तत्वावधान में आयोजित ३४ वीं ज़िला स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता ग्रिन वैली पब्लिक स्कूल डोंगरिया के स्विमिंग पुल में आयोजित थी जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित बालाघाट विधायक व पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन ने बताया कि हम खेल जगत को सुदृढ़ करेंगे जल्द ही बालाघाट नगर के मुलना स्टेडियम के पश्चिम दिशा में पुरानी जीर्ण शीर्ण भवन को डिस्मेंटल कर खेल कॉम्प्लेक्स बनाया जाएगा ।
श्री बिसेन ने बताया की पुनर्घनत्वीकरण योजना से प्राप्त राशि का उपयोग कर सभी खेलों से सम्बंधित सर्वसुविधायुक्त खेल कॉम्प्लेक्स का निर्माण कार्य प्रारंभ होगा । पुनर्घनत्वीकरण योजना का भूमिपूजन विगत १० मई को मेरे मुख्य आतिथ्य में हुआ था जिसमें १२ करोड़ की राशि से ५० शासकीय क्वार्टर एवं कार्यालय का निर्माण हो रहा है, भूखंड से प्राप्त ४.०० करोड़ से अधिक की राशि से लालबर्रा बस स्टैंड का नवणिर्माण होगा, बालाघाट सिविल लाइन में उपलब्ध शासकीय भूमि से पुनर्घनत्वीकरण योजना के अगले क्रम में २०.०० करोड़ की राशि नगर के विकास कार्यों में खर्च करेंगे जिसने स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स प्राथमिकता होगी साथ ही जयस्तंभ से मेरे शासकीय निवास डी टाइप बांग्ला, सिंचाई कॉलोनी बालाघाट तक डिवाइडर रोड, पोल शिफ्टिंग, सड़क का चौड़ीकरण एवं सड़क के दोनों ओर सौंदर्यीकरण होगा । हमारा प्रयास होगा की उपरोक्त कार्य जल्द प्रारंभ हो, इस अवसर पर पूर्वनपा अध्यक्ष रमेश रंगलानी, ब्रह्माण समाज ज़िलाध्यक्ष किरणभाई त्रिवेदी, समाजसेवी राकेश सचान, अधिवक्ता देवेंद्र कांकरीया, उपाध्यक्ष मप्र तैराकी संघ महेंद्र सुराना, उपाध्यक्ष ज़िला तैराकी संघ जितेंद्र श्रीवास्तव, शिव मुनेश्वर, अध्यक्ष संजीव अग्रवाल, कोषाध्यक्ष कृष्णकुमार अग्रवाल उपस्थित ।
इस अवसर पर तैराकी बालाघाट के बच्चों को प्रशिक्षण प्रदान करने वाले कोच और सुरक्षा प्रदान करने वाले पुलिस कर्मियों को स्वेच्छानुदान से ५०००-५००० रुपये राशि स्वीकृत की ।
श्री बिसेन अपनी शादी की वर्षगाँठ को किसान ब्याज ऋण माफ़ी योजना के रूप में मनायेंगे । ग़ौरतलब हो कि गौरीशंकर बिसेन का विवाह २५ मई को श्रीमती रेखा बिसेन से सम्पन हुआ था जिसे यादगार बनाने शाम ०५.०० बजे खमरिया (लालबर्रा) में ३३/११ केबी विद्युत वितरण केन्द्र के कार्य का शिलान्यास करेंगे इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष लालबर्रा श्रीमती देवीलता मनोज ग्वालवंशी, उपाध्यक्ष किशोर पालीवाल, ज़िला पंचायत सदस्य डुलेंद्र ठाकरे, झामसिंह नागेश्वर, भाजपा मंडल अध्यक्ष खमरिया कन्हैया चौहान, लालबर्रा मंडल अध्यक्ष योगेश लिल्हारे, जनपद सदस्य श्रीमती राहंगडाले, सरपंच खमरिया श्रीमती ज्योति अनिल टेंभरे, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष आनंद ठाकरे, अधीक्षण यंत्री मध्यप्रदेश विद्युत वितरण कंपनी व सभी भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे, इसी क्रम में लांजी विधानसभा के ग्राम मोहझरी में शाम ०७.०० बजे विकासखंड लांजी और किरनापुर के सभी पेक्स संस्थायें किसानों को आमंत्रित कर “मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफ़ी योजना” संगोष्ठी के माध्यम से आवेदन पत्र प्राप्त करेंगे । इस अवसर पर ज़िला सरकारी केंद्रिय बैंक के महाप्रबंधक श्री आरसी पटले सभी सेवा सहकारी समिति किरनापुर और लांजी को आमंत्रित किया है। कार्यक्रम के पश्चात श्री बिसेन अपने दो दिनों के प्रवास पर भगत की कोठी एक्सप्रेश से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे