ब्यूरोचीफ
सुनील खोब्रगढ़े-
बालाघाट– विधायक एवं छत्ती सगढ़ शासन के पूर्व मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल का 20 मई को बालाघाट आगमन होने जा रहा है। श्री अग्रवाल 19 मई को रात्री 11 बजे रायपुर से सड़क मार्ग से प्रस्थान करेंगें और 20 मई को प्रात: 04 बजे बालाघाट पहुंचेंगें। दोपहर 01 बजे तक स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद वे दोपहर 01 बजे कृषि महाविद्यालय मुरझड़ के लिए प्रस्थािन करेंगें। श्री अग्रवाल कृषि महाविद्यालय मुरझड़ में राजा भोज की प्रतिमा अनावरण, कालेज भवन के लोकार्पण, कृषि मेला, विश्वा मधुमक्खी दिवस पर आयोजित प्रदर्शनी का शुभारंभ, राष्ट्री य बैलजोड़ी दौड़ प्रतियोगिता के विजेताओं को ईनाम वितरण एवं अन्यग कार्यक्रम में शामिल होंगें। इसके बाद वे शाम 06 बजे बालाघाट से रायपुर के लिए प्रस्थातन करेंगें और रात्री 02 बजे रायपुर पहुंचेंगें।