Home बालाघाट केन्द्री य कृषि मंत्री श्री नरेन्‍द्र सिंह तोमर का 20 मई को...

केन्द्री य कृषि मंत्री श्री नरेन्‍द्र सिंह तोमर का 20 मई को बालाघाट आगमन

27
0

ब्यूरोचीफ
सुनील खोब्रगढ़े-

बालाघाट– भारत सरकार के कृषि एवं किसान कल्यााण मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर का 20 मई को बालाघाट आगमन होने जा रहा है। मंत्री श्री तोमर 19 मई को शाम 06 बजे भोपाल से छत्तींसगढ़ एक्सकप्रेस से रवाना होंगें और 20 मई को प्रात: 05 बजे गोंदिया पहुंचेंगें। प्रात: 5.10 बजे वे गोंदिया से बालाघाट के लिए प्रस्थारन करेंगें और प्रात: 06 बजे सर्किट हाउस बालाघाट पहुंचेंगें। मंत्री श्री तोमर प्रात: 11 से दोपहर 12 बजे तक जिला भाजपा कार्यालय में कार्यकर्त्ता‍ओं की बैठक में शामिल होंगें। मंत्री श्री तोमर दोपहर 12 बजे बालाघाट से कृषि महाविद्यालय मुरझड़ के लिए प्रस्था्न करेंगें और वहां पर कालेज भवन के लोकार्पण, कृषि मेला, विश्व मधुमक्खीब दिवस पर आयोजित प्रदर्शनी का शुभारंभ एवं अन्य् कार्यक्रम में शामिल होंगें। इसके बाद वे अपरान्ह 04 बजे बालाघाट से नागपुर के लिए प्रस्थाजन करेंगें और नागपुर से फ्लाईट द्वारा दिल्ली् के लिए प्रस्था न करेंगें।