Home बालाघाट उत्कृष्ट कार्य करने पर 26 जनवरी को अधिकारी कर्मचारी हुए सम्मानित रोशनी...

उत्कृष्ट कार्य करने पर 26 जनवरी को अधिकारी कर्मचारी हुए सम्मानित रोशनी में तृतीय स्थान मिला कोऑपरेटिव बैंक को

32
0

ब्यूरोचीफ
सुनील खोब्रगढ़े-

बालाघाट – 26 जनवरी 2023 गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन में आयोजित मुख्य समारोह के दौरान मध्य प्रदेश शासन के आयुष एवं जल संसाधन राज्यमंत्री रामकिशोर “नानो” कावरे के हस्ते एव मध्य प्रदेश पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष एवं विधायक गौरीशंकर बिसेन, कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा, पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विवेक कुमार की उपस्थिति में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित बालाघाट के अधिकारी एवं कर्मचारियों को उत्कृष्ट कार्य करने पर प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया ।


जिसमें आर.सी. पटले मुख्य कार्यपालन अधिकारी, पी. जोशी प्रबंधक लेखा, राजेश नगपुरे फील्ड अधिकारी, राकेश कुमार असाटी विपणन अधिकारी, राधेश्याम महेश प्रभारी ऋण कक्ष को विभिन्न गतिविधियों में उत्कृष्ट कार्य करने पर प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया । इसके अलावा सर्वाधिक वसूली और सर्वाधिक बचत अमानत के संबंध में सदानंद पटले संस्था प्रबंधक समिति झालीवाड़ा, भागचंद बोरीकर संस्था प्रबंधक समिति सेवती, सुरेंद्र बिसेन प्रभारी संस्था प्रबंधक जागपुर, शिवदयाल पटले संस्था प्रबंधक समिति भोरगढ़, वाय.आर.बारमाटे संस्था प्रबंधक बालाघाट को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसी तारतम्य में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित बालाघाट जिला मुख्यालय में उत्कृष्ट रोशनी किए जाने पर तृतीय स्थान देते हुए शील्ड व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कलेक्टर ने की कॉपरेटिव बैंक के झांकी की प्रशंसा
26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित बालाघाट द्वारा डॉ गिरीश कुमार मिश्रा कलेक्टर एवं बैंक प्रशासन के मार्गदर्शन में झांकी का प्रदर्शन किया गया। इस संबंध में आर.सी. पटले मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि बैंक द्वारा बनाई गई । झांकी की भूरी भूरी प्रशंसा कलेक्टर बालाघाट द्वारा की गई। से पटले ने बताया कि झांकी के माध्यम से यह बताया गया कि बैंक पहले मैनुअल कार्य करते थे और अब सीबीएस प्लेटफार्म में कार्य कर रहा है। जिसका सजीव प्रदर्शन झांकी के माध्यम से किया गया। इस अवसर पर आशीष मिश्रा शाखा प्रबंधक, सारंग बिसेन, सतीश कोरी, आशीष खोबरागड़े, प्रतीक कुंडले, सीमा दुबे, नेहा माहुले, लता गौतम आदि बैंक कर्मचारी उपस्थित रहे।