ब्यूरोचीफ
सुनील खोब्रगढ़े-
बालाघाट । तहसील के विभिन्न ग्रामों के 04 व्यक्तियों की विगत दिनों पानी में डूबने से मृत्यु हो हाने के कारण बालाघाट के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री संदीप सिंह ने राजस्व पुस्तक 6-4 के प्रावधानों के तहत मृतकों के वारिसों को पृथक-पृथक 04-04 लाख रुपये की सहायता राशि मंजूर की है।
ग्राम आमगांव (बेलदार टोला) की निवासी बालिका कुमारी उन्नति उरकुड़े की 06 दिसंबर 2022 को नाले के पानी में डूबने से मृत्यु हो जाने के कारण उसके वारिस पिता चुन्नीलाल उरकुड़े को 04 लाख रुपये की सहायता राशि मंजूर की गई है। इसी प्रकार ग्राम गोंगलई के निवासी लोकेलाल इटुले की 28 अगस्त 2022 को वैनगंगा नदी के पानी में डूबने से मृत्यु हो जाने के कारण उसकी वारिस पुत्री भाग्यश्री इटुले को 04 लाख रुपये की सहायता राशि मंजूर की गई है। ग्राम देवटोला के निवासी चैनलाल टेकाम की 03 अक्टूबर 2022 को देवटोला स्थित नाले में डूबने से मृत्यु हो जाने के कारण उसकी वारिस पत्नी चंपाबाई टेकाम को 04 लाख रुपये की सहायता राशि मंजूर की गई है। ग्राम मंझारा के निवासी विजय ऊर्फ पटले कुतराहे की 16 दिसंबर 2022 को कुएं के पानी में डूबने से मृत्यु हो जाने के कारण उसकी वारिस पत्नी डिलेश्वरी कुतराहे को 04 लाख रुपये की सहायता राशि मंजूर की गई है।
बालाघाट तहसीलदार को निर्देशित किया गया है कि वे कोषालय में देयक प्रस्तुत कर चुन्नीलाल उरकुड़े, भाग्यश्री इटुले, चंपाबाई टेकाम एवं डिलेश्वरी कुतराहे के बैंक खाते में ई-पेमेंट से शीघ्र 04-04 लाख रुपये की राशि जमा करायें।