Home बालाघाट मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत सामूहिक विवाह कार्यक्रम की तिथियां निर्धारित

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत सामूहिक विवाह कार्यक्रम की तिथियां निर्धारित

33
0

ब्यूरोचीफ
सुनील खोब्रगढ़े-

बालाघाट –मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजना के अंतर्गत गरीब एवं निर्धन परिवार की 18 वर्ष या उससे अधिक की आयु की कन्याओं का सामूहिक विवाह कार्यक्रम में विवाह‍ कराया जाता है। इस योजना के अंतर्गत कन्या के विवाह/निकाह के लिए 55 हजार रुपये की राशि प्रदान की जाती है। ऐसे गरीब एवं निर्धन परिवार जो वर्तमान समय में कन्या के विवाह का खर्च वहन करने में सक्षम नहीं है वे इस योजना का लाभ लेकर सामूहिक विवाह कार्यक्रम में अपनी कन्या का विवाह/निकाह करा सकते है। इस योजना के अंतर्गत बालाघाट जिले में होने वाले सामूहिक विवाह कार्यक्रमों की तिथियां निर्धारित कर दी गई है।
जनपद पंचायत बालाघाट के अंतर्गत ग्राम पंचायत समनापुर में 16 फरवरी 2023 को सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। इसी प्रकार जनपद पंचायत बिरसा के प्रांगण में 28 फरवरी एवं 08 मई 2023 को, जनपद पंचायत खैरलांजी के प्रांगण में 25 अप्रैल 2023 को, जनपद पंचायत कटंगी के अंतर्गत शासकीय माध्यमिक शाला प्रांगण आंजनबिहरी में 28 फरवरी 2023 को एवं शासकीय नवीन हाई स्कूल कटेदरा के प्रांगण में 03 मई 2023 को, जनपद पंचायत किरनापुर के अंतर्गत शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय किरनापुर में 24 फरवरी 2023 को, जनपद पंचायत लांजी के अंतर्गत शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय लांजी के प्रांगण में 14 फरवरी 2023 को, जनपद पंचायत बैहर के अंतर्गत जनपद पंचायत प्रांगण में 26 फरवरी एवं 05 मई 2023 एवं जनपद पंचायत लालबर्रा के अंतर्गत जनपद पंचायत प्रांगण में 15 मार्च 2023 को सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।
मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजना के अंतर्गत सामूहिक विवाह कार्यक्रम में विवाह कराने वाली कन्या को उपहार के रूप में 38 हजार रुपये की गृहस्थी की सामग्री, कन्या को 11 हजार रुपये का चेक एवं विवाह आयोजन करने वाले व्यवस्थापक को 06 हजार रुपये की राशि प्रदान की जायेगी। इस प्रकार एक कन्या के विवाह/निकाह पर 55 हजार रुपये की राशि प्रदेश सरकार द्वारा दी जाती है।