Home बालाघाट मुख्यमंत्री श्री चौहान का 22 सितंबर को मलाजखंड आगमन

मुख्यमंत्री श्री चौहान का 22 सितंबर को मलाजखंड आगमन

11
0

सुनील खोब्रागढे
(ब्यूरो चीफ

बालाघाट – मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का 22 सितंबर 2022 को मलाजखंड आगमन हो रहा है। मुख्यमंत्री श्री चौहान 22 सितंबर को दोपहर 3:30 बजे हेलीकॉप्टर से मलाजखंड पहुंचेंगे और वहां से 3:45 बजे कैंडाटोला पहुंचेंगे । कैंडाटोला में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के बाद शाम 4:15 बजे वे कैंडाटोला से मलाजखंड के लिए प्रस्थान करेंगे। मलाजखंड में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के बाद शाम 5:20 बजे वे मलाजखंड से हेलीकॉप्टर द्वारा हवाई पट्टी बिरसी जिला गोंदिया के लिए रवाना होंगे । शाम 5:40 बजे वे बिरसी पहुंचेंगे । मुख्यमंत्री श्री चौहान वायुयान द्वारा शाम 5:45 बजे बिरसी से भोपाल के लिए रवाना होंगे।