Home बालाघाट प्रज्ञादीप बौद्ध विहार समिति का हुआ गठन

प्रज्ञादीप बौद्ध विहार समिति का हुआ गठन

9
0

डी.डी.गजभिए अध्यक्ष, अधिवक्ता संजय खोब्रागड़े संरक्षक मनोनित

महेश रामटेके ब्यूरो चीफ कटंगी/तिरोड़ी

दिनांक 25-09-2022 रविवार को वारासिवनी रोड़ स्थित प्रज्ञादीप बौद्ध विहार कटंगी में बौद्ध उपासक-उपासिकाओं की बैठक का आयोजन किया गया. जहां विहार के संचालन के लिए समिति गठित की गई. जिलाध्यक्ष जिला बौद्ध संघ बालाघाट अधिवक्ता संजय खोब्रागड़े की अध्यक्षता में समिति का गठन किया गया. समिति गठन में कटंगी तहसील क्षेत्र के सामाजिक धार्मिक बौद्ध उपासक-उपासिकाएं उपस्थित रहे. कार्यक्रम के प्रांरभ में सभी ने तथागत गौतम बुद्ध एवं संविधान शिल्पकार डॉ बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा के समक्ष धूप दीप प्रज्जवलित कर पुष्पाजंलि दी. जिसके बाद समिति गठन की प्रक्रिया शुरू की गई. इस दौरान यहां उपस्थित उपासक-उपासिकाओं ने सर्वसम्मति से अधिवक्ता संजय खोब्रागड़े को संरक्षक के लिए मनोनित किया. डी.डी.गजभिए को अध्यक्ष चुना गया. समिति में प्रेम मासुरकर को वरिष्ट उपाध्यक्ष, के.आर.वासनिक कनिष्ट उपाध्यक्ष, राकेश वारके सचिव, साधना मंडाले, संजय शेण्डे सहसचिव, कानुनी सलाहकार अधिवक्ता यूनित खोब्रागड़े, कुमार हुमनेकर कोषाध्यक्ष, पी.आर.डोगरें, जे.डी.मेश्राम, सशील गढ़पाल, राहुल मासुरकर, पार्षद कपिल मेश्राम, मंजु उके, हर्ष रायकर, संतोष मेश्राम, सुनील डोंगरे, संजय कोल्हे, निर्दोष डोगरें, दिनेश उके, रमेश गेड़ाम, विष्णुप्रसाद भालाधरे, महेन्द्र हिरकने, राहुल मासुरकर, अनिल खोब्रागड़े, प्रदीप मंडाले सहित अन्य को कार्यकारी सदस्य के रुप में समिति में मनोनित किया गया है.