Home बालाघाट संयुक्त रूप से मनाया गया एनएसएस दिवस

संयुक्त रूप से मनाया गया एनएसएस दिवस

11
0

न्यायाधीश श्री बांगरे के मुख्यआतिथ्य में हुआ समारोह


ब्यूरो चीफ बैहर संदीप ठाकरे

बैहर –     उच्चशिक्षा विभाग मध्यप्रदेश शासन के आदेशानुसार बैहर में आज 25 सितंबर को एनएसएस के छात्र छात्राओं ने धूमधाम से मनाया राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस। 
   इस सम्बंध में जानकारी देते हुए कार्यक्रम अधिकारी नवजीत सिंह परिहार ने बताया कि शासन की मंशानुसार स्थानीय शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, शासकीय मॉडल स्कूल एवं शासकीय एकलव्य आवासीय विद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के छात्र छात्राओं ने पूरे उत्साह के साथ  एनएसएस दिवस मनाया।   कार्यक्रम व्यवहार न्यायाधीश  श्री कृष्णकांत बांगरे के मुख्य आतिथ्य, आलोक चौरे प्राचार्य उत्कृष्ट विद्यालय बैहर की अध्यक्षता, जयंत खांडवे वरिष्ठ व्याख्याता, विक्रम जैन समाजसेवी, महेश पटले जनअभियान परिषद एवं श्रीमती कामना श्रीवास्तव उच्च माध्यमिक शिक्षक के विशेष आतिथ्य में सम्पन्न हुआ । जिसमें छात्र छात्राओं एवं अतिथियों ने एनएसएस की स्थापना से लेकर उसके संचालन, संबंधित गतिविधियों एवं उद्देश्यों की जानकारियां साझा की । विद्यार्थी स्वयंसेवको ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां भी दी। 
     इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना कन्या शाला की कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती प्रीति मिश्रा, एकलव्य के धनेंद्र मरकाम, मॉडल के सुनील खोब्रागडे, राधेश्याम कुम्बलवार, खेल समन्वयक राजेश बमहुरे एवं अन्य शिक्षको का विशेष सहयोग रहा।