Home बालाघाट बुद्धिस्ट सोसाइटी की मांग पर आयुष मंत्री श्री कावरे ने चांगोटोला में...

बुद्धिस्ट सोसाइटी की मांग पर आयुष मंत्री श्री कावरे ने चांगोटोला में सभा मंच देने की घोषणा की

37
0

ब्यूरोचीफ
सुनील खोब्रगढ़े-

बालाघाट–  बुद्धिस्ट सोसायटी सर्किल चांगोटोला के प्रबुद्ध जनों ने मंडल अध्यक्ष राजेश मेश्राम  के नेतृत्व में माननीय आयुष मंत्री श्री रामकिशोर नानो कावरे से भेंट कर चांगोटोला में सभा मंच निर्माण किए जाने की मांग की।
     मंत्री श्री कावरे ने उपस्थित बुद्धिस्ट अंबेडकरवादी जनों को आश्वस्त करते हुए चांगोटोला में कक्ष सहित सभा मंच  निर्माण किए जाने की घोषणा की।
 मंत्री श्री कावरे ने कहा कि विश्व रतन डॉक्टर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी उनके प्रेरणा स्रोत हैं कई जगह पर खुले मंच से कहते हैं कि आज वह भाषण दे रहे हैं तो उसमें बाबासाहेब आंबेडकर के लिखे संविधान का अहम योगदान है जिसके कारण बोलने का अधिकार शिक्षा प्राप्त करने का अधिकार सभी को प्राप्त हुआ है।
    बाबासाहेब आंबेडकर के मूल मंत्र शिक्षित बनो को जिसने अपनाया वह अपने जीवन में तरक्की पाया है। मेरे द्वारा मगर धरा में आंबेडकर सभा मंच हेतु ₹2 लाख की राशि दी गई, लामता में बाबासाहेब आंबेडकर एवं भगवान बुद्ध की मूर्ति हेतु 01 लाख रुपये दिए गए है। समय-समय पर मैं आपके समाज के लोगों की चिंता करता हूं।
    मंत्री श्री कावरे ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा डॉ बाबासाहेब आंबेडकर से जुड़े 5 स्थलों को पंचतीर्थ के रूप में विकसित किया जा रहा है। डॉ बाबासाहेब आंबेडकर की जन्मस्थली महू को मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार ने भव्य स्मारक की सौगात दी है। नागपुर में दीक्षा स्थल पर स्मारक का निर्माण किया जा रहा है एवं इसे एक क्लास का दर्जा दिया गया है जिसके बाद यह स्मारक विश्व स्तरीय हो जावेगा। चैत्य भूमि मुंबई पर बाबासाहेब आंबेडकर स्मारक को विकसित करने का काम भी प्रगति पर है इंदु मिल से 12.5 एकड़ जमीन का मामला वर्षों से अटका हुआ था श्री देवेंद्र फडणवीस जी महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बने तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की प्रेरणा से उन्होंने इस मामले को सुलझाया और वहां की जमीन खरीदी। नई दिल्ली के जनपद मार्ग पर अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर तैयार किया जा रहा है पर्यटन की दृष्टि से यह लोगों को आकर्षित करेगा वही बाबासाहेब अंबेडकर के अनुयाई यहां आकर उनके आदर्शों और सिद्धांत से जुड़ सकते हैं।
 डॉ बाबासाहेब आंबेडकर का महापरिनिर्वाण अलीपुर रोड स्थित बंगले पर हुआ था केंद्र सरकार द्वारा इस बंगले को आंबेडकर मेमोरियल के रूप पर विकसित किया जा रहा है।
      पंचतीर्थ के अलावा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 14 नवंबर 2015 को लंदन में अंबेडकर स्मारक का उद्घाटन किया था, यह स्मारक उस स्थान पर बनाया जा रहा है जहां डॉक्टर बाबासाहेब आंबेडकर रहते थे और शिक्षा ग्रहण की थी।
      प्रदेश सरकार द्वारा डॉ बाबासाहेब आंबेडकर की 125 वीं जयंती के अवसर पर मध्य प्रदेश में  अभियान चलाया गया था। आयुष मंत्री श्री कावरे ने कहा कि बाबा साहेब आंबेडकर ने में सिखाया है कि हम राष्ट्र निष्ठा और समाज निष्ठा से काम करें। पे बैक टू सोसाइटी यह हमारा मूल मंत्र होना चाहिए, समाज का जो वर्ग साधन संपन्न हो गया है उसको भी अपने आर्थिक दृष्टि से कमजोर समाज के लोगों की ओर ध्यान देना चाहिए।