नशे और शराब पर प्रतिबंध लगाने का दावा करने वाली पुलिस देर रात तक चलने वाले इन बारों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। गैंगवार के हमलावरों को 24 घंटे से ज्यादा समय तक हिरासत में रखने पर TI को कोर्ट की फटकार सुननी पड़ी।
बिलासपुर। जिले के तारबाहर थाना क्षेत्र में गैंगवार की घटना शहर में चर्चा का विषय बनी हुई है। शहरवासियों ने वहां के TI की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। विदित हो कि इस इलाके में देर रात तक कई ऐसे बार संचालित हो रहे हैं, जहां युवक और युवतियों को शराब परोसती जाती हैं। नशे और शराब पर प्रतिबंध लगाने का दावा करने वाली पुलिस देर रात तक चलने वाले इन बारों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। गैंगवार के हमलावरों को 24 घंटे से ज्यादा समय तक हिरासत में रखने पर TI को कोर्ट की फटकार सुननी पड़ी। विदित हो कि SP संतोष कुमार सिंह के निजात अभियान के तहत रात 10 बजे के बाद नशे में सड़कों पर दिखने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने मंगलवार की रात शराब पीकर वाहन चलाने वाले 27 लोगों के खिलाफ 185 MV एक्ट की कार्रवाई की और 27 वाहनों को जब्त भी किया, लेकिन थाना क्षेत्र में रात 11 बजे के बाद भी 2 बजे तक खुले रहने वाले और शराब बेचने वाले मैनेजर और संचालकों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाती। जानकारी के अनुसार तारबाहर क्षेत्र में अग्रसेन चौक, श्रीकांत वर्मा मार्ग और टेलीफोन एक्सचेंज रोड में अनेक बार हैं, जहां देर रात तक जाम छलकता है। शनिवार की देर रात बार के सामने विवाद हुआ। इस गैंगवार के बाद भी पुलिस अफसर न तो बार बंद कराने पर ध्यान दे रही है और न ही कार्रवाई कर रही है। शहर के हैवन्स पार्क बार के सामने हुए गैंगवार के छह हमलावरों को पुलिस ने सोमवार को कोर्ट में पेश किया, तब अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश संघ रत्ना भतपहरी ने जमकर फटकार लगाई। कोर्ट ने आरोपियों को 24 घंटे से अधिक समय के बाद अदालत में पेश करने पर नाराजगी जताई।TI को कोर्ट की फटकार पुलिस ने रविवार को ही चार आरोपियों को गिरफ्तार करने की जानकारी दी थी। लेकिन, उन्हें सोमवार की शाम कोर्ट में पेश किया गया। इस पर कोर्ट ने आपत्ति जताई और आरोपियों को देरी से कोर्ट में पेश करने का कारण पूछा। टीआई मनोज नायक को कोर्ट की फटकार पड़ती देख, प्रशिक्षु आईपीएस व सिविल लाइन सीएसपी संदीप पटेल को बीच-बचाव करते हुए अदालत में माफी मांगनी पड़ी।इन युवको का निकाला जुलूसकोर्ट ने सभी छह आरोपी काव्य गढ़ेवाल 19 वर्ष निवासी चकरभाठा, सिद्धार्थ शर्मा 25 वर्ष निवासी राजेंद्र नगर, प्रिंस उर्फ निकेत शर्मा 31 वर्ष निवासी कंस्ट्रक्शन कॉलोनी, आयुष मराठा 18 वर्ष, फरीद अहमद उर्फ सोनू खान 28 वर्ष निवासी मंझवापारा व एम वरुण 24 वर्ष निवासी रेलवे कॉलोनी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजने का आदेश दिया है। मगर देर शाम पुलिस इन आरोपियों को जेल के बजाए दोबारा तारबाहर थाना ले गई। फिर सिविल लाइन थाने के पास लाकर पैदल जुलूस निकालकर उन्हें जेल ले जाया गया।