Home बालाघाट लेंडेझरी परीक्षा केन्द्र में बनाया गया एक नकल प्रकरण

लेंडेझरी परीक्षा केन्द्र में बनाया गया एक नकल प्रकरण

29
0

ब्यूरोचीफ
सुनील खोब्रगढ़े-

बालाघाट– हाईस्कूल सर्टिफिकेट वार्षिक परीक्षा-2023 के तहत जिले आवागमन में साधन विहीन दूरस्थ बोर्ड परीक्षा केंद्रों का आकस्मिक निरीक्षण जिला शिक्षा स्तरीय उड़न दस्ते में श्री जी.डी.नाईक, सहायक संचालक एवं डॉ एम.के.शर्मा, योजना अधिकारी द्वय द्वारा किया गया। 10 वी बोर्ड के सामाजिक विज्ञान विषय में एक परीक्षार्थी नकल करते पकड़ा गया, जिसके लिए केंद्राध्यक्ष को नियमानुसार नकल प्रकरण बनाने निर्देश दिए गए। साथ ही सभी केंद्रों के केंद्राध्यक्षों को परीक्षा कक्ष के ब्लेक बोर्ड पर परीक्षार्थियों की उपस्थिति, अनुपस्थिति के साथ-साथ, प्रश्नपत्र के कुल पेज, कुल प्रश्नों की संख्या और दी गई उत्तर पुस्तिका के बारे में स्पष्ट लिखने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही नकल रोकने हर संभव यथा योग्य प्रयास कर परीक्षा पारदर्शिता के साथ संपन्न कराने कहा गया है। एक नकल प्रकरण शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लेंडेझरी परीक्षा केंद्र पर बनाया गया है।