Home बालाघाट नपा राजस्व वार्ड प्रभारियों सहित आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की कार्यशाला संपन्न

नपा राजस्व वार्ड प्रभारियों सहित आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की कार्यशाला संपन्न

221
0

लाडली बहन योजना के संबंध में प्रशिक्षण में दी जानकारी


ब्यूरोचीफ
सुनील खोब्रगढ़े-

बालाघाट- महिलाओं के सर्वांगीण विकास, आर्थिक स्वालम्बन, स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सतत सुधार को बनाए रखने एवं महिलाओं की परिवार में निर्णय की भूमिका सुदृढ़ किए जाने के लिए प्रदेशके मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने “मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना-2023” प्रारंभ किया है,जिसका प्रशिक्षण शिविर आज 07 मार्च को नगर पालिका परिषद बालाघाट के सभागृह में नगर पालिका अध्यक्षा भारती सुरजीत सिंह ठाकुर के मुख्य आतिथ्य एवं उपाध्यक्ष, सभापति व पार्षदों की उपस्थिति में संपन्न हुआ ।
योजना के अधिकारी लकेश ऊके ने प्रशिक्षणार्थियों को योजना के क्रियान्वन संबंधी दी । जिसमे वार्ड अनुसार सर्वे कर परिवार पूर्ण की जानकारी प्राप्त करने एवम फॉर्म में सही जानकारी भरकर उसका सत्यापन करने एवं योजना का लाभ देने की बात कही । श्री लुके ने जानकारी देते हुए बताया की परिवार के विवाहित महिला सदस्य की समग्र आईडी, आधार कार्ड एवं बैंक खाते की आवश्यकता होगी जो आपस में लिंक होना चाहिए, जिससे योजना से आने वाले राशि का लाभ सीधे खाते में लिया जा सके । जिसके लिए 10 मार्च से नगर के सभी वार्डो में सर्वे किया जायेगा एवं 25 मार्च से शिविर लगाकर महिलाओं के फॉर्म भरकर पात्र हितग्राहियों को इसका लाभ देने का कार्य किया जायेगा ।
नगर पालिका अध्यक्षा भारती सुरजीत सिंह ठाकुर ने प्रशिक्षण में आए सभी राजस्व वार्ड प्रभारियो एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि नगर के प्रत्येक वार्ड के परिवार तक इस मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की पूर्ण जानकारी पहुंचाकर पात्र हितग्राहियों को लाभ देने का काम मुख्यमंत्री जी की योजना व मंशानुसार करना है । शासन की योजना अनुसार बिना किसी अन्य दस्तावेजों के मात्र परिवार के सदस्य समग्र आईडी, आधार कार्ड के साथ ही इस फॉर्म को भरा जा सकता है। जिसमे 23 वर्ष से 60 वर्ष तक की ऐसी महिला पात्र है जिनका विवाह हुआ हो, विधवा हो या पति के द्वारा जिनका परित्याग किया गया हो । उन्होंने नगर की समस्त जनता से अपील करते हुए कहा कि किसी भी भ्रामक खबरों में न आकर सीधे नगर पालिका परिषद के वार्ड राजस्व प्रभारी या आंगनवाड़ी कार्यकर्ता से संपर्क करे । राजस्व वार्ड प्रभारी या आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के अलावा यदि कोई अन्य व्यक्ति योजना का लाभ दिलाने के नाम पर पैसों की मांग करता या दस्तावेज संबंधी जानकारी मांगता है तो उस व्यक्ति की पहचान कर तुरंत उसकी शिकायत नगर पालिका परिषद के हेल्प डेस्क या मुझसे मिलकर करें एैसे लोगों पर दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी ।
इस बैठक में नगर पालिका अध्यक्षा भारती सुरजीत सिंह ठाकुर, उपाध्यक्ष योगेश बिसेन, सभापति मानक बर्वे, सरिता सोनकर, सभापति वकील वाधवा, पार्षद रैना सुराना,समीर जैसवाल,उज्जवल आमाडारे, सौरभ जैन एवं योजना प्रभारी मौसम खंडाते, अजय पटले, दिव्या गनवीर एवं नपा के राजस्व वार्ड प्रभारी उपस्थित रहे।