Home बालाघाट ईपीएफओ आपके साथ “निधि आपके निकट” कार्यक्रम का हुआ आयोजन

ईपीएफओ आपके साथ “निधि आपके निकट” कार्यक्रम का हुआ आयोजन

21
0



पीएफ एवं ईपीएफ खाते से जुड़े विवादों का किया गया समाधान

ब्यूरोचीफ
सुनील खोब्रगढ़े-

बालाघाट-  आज दिनांक 27 फरवरी को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में ईपीएफओ आपके साथ निधि आपके निकट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती भारती सुरजीत सिंह ठाकुर द्वारा किया गया। कार्यक्रम में जिला नोडल अधिकारी श्री रूपसिंह मरावी, जिला कोषालय अधिकारी श्री अमित मरावी एवं कर्मचारी भविष्य निधि कार्यालय के सहायक ने उपस्थिति रहकर प्रकरणों का निराकरण किया।
नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती भारती ठाकुर ने कहा कि पेंशन, पीएफ, एवं ईपीएफ से जुड़े प्रकरणों के निराकरण के लिए की जा रही इस पहल की सराहना की और कहा कि इसका लाभ लेने के लिए लोगों को स्वयं आगे आना चाहिए।
इस कार्यक्रम के दौरान पेंशन, पीएफ, एवं ईपीएफ से जुड़े या नियोक्ताओं से संबंधित 40 से अधिक मामले प्राप्त हुए। जिनमें से 04 प्रकरणों का त्वरित समाधान कर दिया गया। जो मामले कार्यालय स्तर पर निपटाये जाने हैं उनके आवेदन प्राप्त कर समाधान का आश्वासन दिया गया। इस दौरान नोडल अधिकारी श्री रूपसिंह मरावी ने बताया कि “निधि आपके निकट” कार्यक्रम का आयोजन प्रत्येक माह की 27 तारीख को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में किया जायेगा। इस कार्यक्रम के माध्यम से ईपीएफ की समस्याओं का निराकरण किया जायेगा। पीएफ एवं ईपीएफ खाताधारकों से अपील की गई है कि वे इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्‌या में सहभागिता कर अपनी शिकायतों एवं समस्याओं का निराकरण करायें।