ब्यूरोचीफ
सुनील खोब्रगढ़े-
बालाघाट-कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा ने 23 फरवरी को जिले के सभी महाविद्यालयों के प्राचार्यों, जनजातीय कार्य विभाग के क्षेत्र संयोजक एवं शाखा प्रभारियों की बैठक लेकर अनसुचित जनजाति एवं अनुसूचित जाति वर्ग के विद्यार्थियों को शासन द्वारा दी जाने वाली पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति स्वीकृति एवं आवास सहायता योजना के प्ररकणों की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। बैठक में सहायक आयुक्त श्री राहुल नायक एवं अग्रणी बैंक प्रबंधक श्री रतन गोराई भी उपस्थित थे।
बैठक में वर्ष 2021-22 एवं 2022-23 में छात्रवृत्ति और आवास योजना के स्वीधकृत और लंबित प्रकरणों की समीक्षा की गई । कलेक्टिर द्वारा MPPSC/UPPSC की कोचिंग कराये जाने के संबंध में प्राचार्यों को निर्देशित किया गया कि दिनांक 26 फरवरी 2023 को कोचिंग के लिए युवाओं की चयन परीक्षा करायी जा रही है, इसकी जानकारी अपने महाविद्यालय के छज्ञत्र-छात्राओं को भी दें। इसके साथ ही महाविद्यालयीन संवर्गवार अध्या पकों को कोचिंग में अध्यीयन कराये जाने के निर्देश दिये गये । छात्रवृत्ति के प्रकरणों की समीक्षा के दौरान पाया गया कि MPTAASC पोर्टल पर अनुसूचित जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों के आवेदन पत्र पेंडिग फॉर वेरिफिकेशन हेतु लंबित है तथा विद्यार्थियों के बैंक खाते आधार से लिंक नहीं होने के कारण भुगतान के लिए लंबित है । इस पर कलेक्टुर द्वारा प्राचार्यो को निर्देशित किया गया कि वे वर्तमान शैक्षणिक सत्र एवं विगत वर्षो के लंबित आवेदनो पर नियमानुसार आवश्यंक कार्यवाही एक सप्तारह के भीतर पूर्ण करें एवं जिन विद्यार्थियों के बैंक खाते आधार से लिंक नही है, उन्हेआ सूचित कर अवगत करायें कि वे अपना बैंक खाता आधार आधारित कराये, जिससे उन्हें योजना अंतर्गत लाभ प्रदाय किया जा सके ।
समीक्षा में पाया गया कि शासकीय महाविद्यालय बैहर एवं शा. औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था न बैहर में अनुसूचित जनजाति वर्ग के विद्यार्थियो के प्रकरण स्वीमकृति हेतु लंबित होने का स्परष्ट कारण नही था। इस पर कलेक्टर डॉ मिश्रा ने कार्य में लापरवाही बरतने के कारण प्राचार्य एवं संबंधित संस्थाे प्राचार्य एवं अन्यष 05 संबंधित ट्रेनिंग ऑफिसर को एक वेतन वृद्धि रोकने के लिए कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिये । बैठक में अनुपस्थित रहने पर अशासकीय संस्थार बालाघाट स्नामतक कालेज, ओरियंटल कालेज लालबर्रा के संस्था प्रमुखों को भी कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गये ।
MPTASS पोर्टल पर अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जाति वर्ग के विद्यार्थियों के छात्रवृत्ति/आवास सहायता योजना के प्रकरण में यह पाया गया कि विद्यार्थियों का बैंक खाता DBT Mode पर आधार लिंक नहीं होने से उनके खाते में राशि हस्तां तरित नहीं हो पा रही है । प्राचार्यो द्वारा अवगत कराया गया कि विद्यार्थियों को बैंक से संपर्क कर NPCI Active करने हेतु निर्देशित किया गया है एवं स्वायं उनके द्वारा बैंको के शाखा प्रबंधक से संपर्क किया गया । संस्था में अध्य नरत विद्यार्थी बैंक जाकर बार-बार निवेदन करते है किंतु बैंक द्वारा यह कार्य गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है । बैठक में जिला प्रबंधक, अग्रणी बैंक बालाघाट को निदेर्शित किया गया कि वे समस्तब बैंको के शाखा प्रभारियों को विद्यार्थियों के बैंक NPCI Active करने हेतु स्थाथई आदेश जारी करने हेतु निर्देशित किया गया ।
आवास सहायता योजना में वर्ष 2021-22 से लेकर वर्ष 2022-23 तक लंबित प्रकरणो की समीक्षा की गई । समीक्षा के दौरान पाया गया कि विद्यार्थियों के द्वारा पोर्टल पर गलत दस्ता वेज अपलोड किया गया है, जिसके कारण अत्य धिक संख्याे में आवेदन कार्यवाही किये जाने हेतु लंबित प्रदर्शित हो रहे है । सहायक आयुक्त2 द्वारा प्राचार्यो को निर्देशित किया गया है कि विद्यार्थियों से दूरभाष पर संपर्क करें एवं उन्हेो अवगत कराये कि वे किरायानामा एवं मकान मालिक का पहचान पत्र पोर्टल पर अपलोड करें । प्राचार्यो को निर्देशित किया गया कि वे पात्र विद्यार्थियों के छात्रवृत्ति एवं आवास सहायता योजना के ऑनलाईन आवेदनों का तत्कााल गंभीरता पूर्वक निराकरण करें, जिससे कि संबंधित विद्यार्थियों को योजना अंतर्गत समयावधि में लाभ प्रदाय किया जा सके ।