ब्यूरोचीफ
सुनील खोब्रगढ़े-
बालाघाट- आज 13 फरवरी 2023 को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में टीएल (समय सीमा) बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में डॉ गिरीश कुमार मिश्रा द्वारा समय सीमा संबंधी प्रकरणों की समीक्षा करने के साथ ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। बैठक में, संयुक्त कलेक्टर श्री के सी ठाकुर, एसडीएम श्री संदीप सिंह, डिप्टी कलेक्टर श्री बिरेन्द्र रावत एवं अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में वारासिवनी, कटंगी, लांजी, किरनापुर, बैहर के एसडीएम एवं जनपद पंचायतों के सीईओ वीडियो कांफ्रेस के माध्यम से उपस्थित थे।
बैठक में सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों का त्वरित निराकरण करें। सीएम हेल्पलाईन एवं समाधान आनलाईन के प्रकरण लंबित नहीं रहना चाहिए। बैठक में बताया गया कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का 22 फरवरी को लामता में कार्यक्रम संभावित है। अत: इस कार्यक्रम के लिए सभी आवश्यक तैयारियां की जाये। कार्यक्रम में लोकार्पण एवं भूमिपूजन किये जाने वाले कार्यों की सूची तैयार कर ली जाये।
बैठक में विकास यात्रा की चर्चा के दौरान सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे विकास यात्रा में स्वयं भी उपस्थित रहें और अपने मैदानी अमले की उपस्थिति भी सुनिश्चित करें। विकास यात्रा में शासन की योजनाओं से लाभांवित होने वाले हितग्राहियों से उनके अनुभव साझा करायें और नये हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण करायें। विकास यात्रा में फौती दर्ज कराने एवं बी-1 का वाचन अनिवार्य रूप से किया जाये। राजस्व प्रकरणों को पोर्टल पर दर्ज कराने के निर्देश दिये गये और पात्र लोगों को भू-अधिकार के पट्टे वितरित करने कहा गया। अतिकुपोषित बच्चों को न्यूट्रिशन किट वितरित करने, लाड़ली लक्ष्मी योजना की बालिकाओं को आश्वासन प्रमाण पत्र एवं स्कूली बच्चों को जाति प्रमाण पत्र वितरित करने के निर्देश दिये गये।
बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत जिन लोगों को आवास स्वीकृत होने के बाद भी अब तक काम प्रारंभ नहीं किया गया है उनसे राशि की वसूली करने के निर्देश दिये गये। सीएम राईज स्कूलों में बोर्ड परीक्षाओं में 100 प्रतिशत बच्चों के सफल होने का लक्ष्य तय कर उसी के अनुरूप पढ़ाई कराने एवं कमजोर बच्चों की पहचान कर उनके लिए रेमेडियल क्लास लगाने के निर्देश दिये गये। जिले में संचालित छात्रावासों का संबंधित अधिकारियों को सतत निरीक्षण करने एवं उनमें बेहतर व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिये गये। सड़क निर्माण वाले विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया गया जिन स्थानों को ब्लैक स्पाट के रूप में चिन्हित किया गया है उन स्थानों पर दुर्घटना रोकने के लिए किये जाने वाले कार्यों का प्राक्कलन शीघ्र तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये।
संलग्न फोटो क्रमांक-022 से 024