रायपुर- संत निरंकारी मिशन की कार्यकारिणी की मेम्बर राज वासदेव ने आज कटोरा तालाब स्थित स्टार इलेवन ग्राउंड में उपस्थित सैकड़ों प्रभु प्रेमियों को सत्य का संदेश दिये हुए कहा कि आज का मानव ख़ुद को सबसे बड़ा – बुद्धिमान मानता है लेकिन जब कभी डॉक्टर के पास जाते है और वो टेस्ट करता तो पता चलता है कि बीमारी तो तीसरे स्टेज पर पहुँच गई है और मानव को ही नहीं पता चलता कि मुझे कोई बीमारी है। पैग़म्बर जब भी साकार रूप में आता है तब वो ईश्वर का भेद खोलता तब संसार को पता लगता है कि ये कोई साधारण इंसान नहीं है ये तो सत्गुरु है जो संसार को भाव जल से तरने के लिए आया है।
निराकार परमात्मा को देखना है तो सत्गुरु से इसका ज्ञान लेना होता है तब ये घट घट में नज़र आता है। सर्व व्यापक को देखकर ही मानव की भक्ति की शुरुआत होती है।
ईश्वर के नाम भिन्न भिन्न भाषाओं में अलग अलग हो सकते हैं किंतु ये है एक ही जैसे हम पानी को नीर जल या वाटर कहते हैं किंतु जब वस्तु सामने आती है तो भिन्न भिन्न नामो का भेद समाप्त हो जाता है ।इसी प्रकार ईश्वर को जानने के बाद रंग नस्ल जाति आदि के भेद समाप्त हो जाते है।
सत्संग कार्यक्रम में रायपुर के ज़ोनल इंचार्ज आदरणीय ग़ुरबक्श सिंह ने सभी का धन्यवाद किया और कटोरा तालाब की पूज्य सिंधी पंचायत का भी धन्यवाद किया जिन्होंने स्टार इलेवन ग्राउंड इस सत्संग कार्यक्रम के लिए उपलब्ध कराया।
ये जानकारी संत निरंकारी मिशन के मीडिया प्रभारी प्रेम सिंह धामी ने दी ।