Home बालाघाट मुख्यमंत्री श्री चौहान का 22 फरवरी को बालाघाट आगमन

मुख्यमंत्री श्री चौहान का 22 फरवरी को बालाघाट आगमन

23
0

 ब्यूरोचीफ
सुनील खोब्रगढ़े-

बालाघाट- मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का 22 फरवरी 2023 को बालाघाट आगमन हो रहा है। मुख्यमंत्री श्री चौहान 22 फरवरी को प्रात: 08.50 बजे भोपाल से वायुयान द्वारा प्रस्थान करेंगें और प्रात: 09.35 बजे बिरसी हवाई पट्टी पहुंचेंगें। बिरसी से वे हेलिकाप्टर द्वारा प्रात: 09.40 बजे बालाघाट के लिए प्रस्थान करेंगें और प्रात: 09.55 बजे पुलिस लाईन बालाघाट पहुंचेंगें। पुलिस लाईन में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री श्री चौहान प्रात: 11 बजे हेलिकाप्टर से (मोतेगांव)लामता के लिए प्रस्थान करेंगें। लामता में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वे दोपहर 01 बजे लामता से सिवनी जिले के लखनादौन के लिए प्रस्थान करेंगें।
55 जवानों को आडफट आफॅ टर्न प्रमोशन देंगें
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 22 फरवरी को पुलिस लाईन बालाघाट में आयोजित कार्यक्रम में नक्सल उन्मूलन अभियान में जान की बाजी लगाकर नक्सलियों से हुई मुठभेड़ में नक्सलियों को मार गिराने वाले हाक फोर्स एवं पुलिस के 55 जवानों को आऊट आफ टर्न प्रमोशन (समय से पूर्व पदोन्नति) देकर सम्मानित करेंगें। उल्लेखनीय है कि 30 नवंबर 2022 को बालाघाट जिले के गढ़ी थाना क्षेत्र में नक्सलियों से हुई मुठभेड़ में हाक फोर्स के जवानों ने दो ईनामी नक्सलियों को मार गिराया था। इसी प्रकार 18 दिसंबर 2022 को पाथरी चौकी के अंतर्गत हर्राटोला के जंगल में हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बल के जवानों 01 ईनामी को मार गिराया था। इन दोनों मुठभेड़ में शामिल सभी 55 जवानों को आऊट आफ टर्न प्रमोशन (समय से पूर्व पदोन्नति) दी जा रही है।
678 करोड़ रुपये के 476 विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण करेंगें
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 22 फरवरी को लामाता में आयोजित कार्यक्रम में 678 करोड़ 57 लाख 65 हजार रुपये की लागत के 476 विकास कार्यो का भूमिपूजन एवं लोकार्पण करेंगें। यह बालाघाट जिले के लिए एक बड़ी सौगात होगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान 601 करोड़ 11 लाख 93 हजार रुपये की लागत के 467 निर्माण कार्यों के लिए भूमिपूजन करेंगें और 77 करोड़ 39 लाख 72 हजार रुपये की लागत के 09 विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगें।
मुख्यमंत्री श्री चौहान लामता क्षेत्र के 55 ग्रामों के लिए 146 करोड़ 50 लाख रुपये की लागत की माईक्रो पाईप ईरिगेशन परियोजना निर्माण, बंजर नदी परियोजना के अंतर्गत 08 करोड़ 40 लाख 46 हजार रुपये की लागत के मानपुर जलाशय निर्माण, 05 करोड़ 85 लाख रुपये 27 हजार रुपये की लागत के रानी जलाशय निर्माण, 17 करोड़ 89 लाख 79 हजार रुपये की लागत के मीनकुर जलाशय, 35 करोड़ 97 लाख 37 हजार रुपये की लागत के पोला जलाशय निर्माण, वारासिवनी में 01 करोड़ 31 लाख रुपये की लागत से बनने वाले नवीन तहसील एवं अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय निर्माण, बैहर में 11 करोड़ 06 लाख 78 हजार रुपये की लागत से संयुक्त अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय, बालाघाट में पुलिस विभाग के अंतर्गत 04 करोड़ 87 लाख 56 हजार रुपये की लागत का समन्वय एवं प्रशिक्षण केन्द्र निर्माण, मलाजखंड में 29 करोड़ 62 लाख 90 हजार रुपये की लागत से सीएम राईज स्कूल भवन निर्माण, परसवाड़ा में 31 करोड़ 60 लाख रुपये की लागत से सीएम राईज स्कूल भवन निर्माण, परसवाड़ा विकासखंड के ग्राम बघोली, चनई एवं गोलारटोला में 01 करोड़ 13 लाख रुपये की लागत से आंगनवाड़ी केन्द्र भवन निर्माण, बैहर के वार्ड क्रमांक-02 में 66 लाख रुपये की लागत से वाली सड़क निर्माण एवं जिले के 455 ग्रामों में 306 करोड़ 27 लाख 75 हजार 700 रुपये की लागत से बनने वाली नल-जल योजना के लिए भूमिपूजन करेंगें।
मुख्यमंत्री श्री चौहान लामता में आयोजित कार्यक्रम में बालाघाट में 03 करोड़ 86 लाख 40 हजार रुपये की लागत से निर्मित 100 सीटर बालिका छात्रवास भवन, 03 करोड़ 85 लाख 37 हजार रुपये की लागत से निर्मित 100 सीटर बालिका छात्रावास भवन एवं 04 करोड़ 55 लाख रुपये की लागत से निर्मित 32 हजार रुपये की लागत से निर्मित 150 सीटर बालिका छात्रावास भवन, बैहर विकासखंड के अंतर्गत ग्राम गुदमा में 02 करोड़ 06 लाख 50 हजार रुपये की लागत से निर्मित्‍ सीनियर बालक छात्रावास भवन, निक्कुम में 02 करोड़ 06 लाख 50 हजार रुपये की लागत से निर्मित सीनियर बालक छात्रावास, बालाघाट में 01 करोड़ 15 लाख रुपये की लागत से निर्मित अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय, बैहर में 01 करोड़ 38 लाख रुपये की लागत से निर्मित 100 सीटर कस्तुरबा गांधी बालिका छात्रावास, बिरसा में 01 करोड़ 04 लाख 32 हजार रुपये की लागत से निर्मित स्वास्थ्य विभाग के आवासीय भवनों तथा 57 करोड़ 41 लाख 81 हजार रुपये की लागत से निर्मित बैहर-लामता मार्ग का लोकार्पण करेंगें।
मुख्यमंत्री श्री चौहान लामता में प्रदेश शासन की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण करेंगें। इसमें प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत लामता के सुमंत कुमार को 08 लाख रुपये एवं लामता के ही रोहित नगपुरे को मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के अंतर्गत हार्डवेयर स्टोर्स के लिए 05 लाख रुपये का ऋण, लाड़ली लक्ष्मी बालिकाओं को आश्वासन प्रमाण पत्र, आजीविका मिशन के महिला समूहों को अनुदान राशि, उद्यान एवं कृषि विभाग की योजना के हितग्राहियों को अनुदान राशि का वितरण शामिल है।