Home बालाघाट कमिश्नर श्री चन्द्रशेखर ने की सीएम राईज स्कूलों की समीक्षा

कमिश्नर श्री चन्द्रशेखर ने की सीएम राईज स्कूलों की समीक्षा

46
0

 ब्यूरोचीफ
सुनील खोब्रगढ़े-

बालाघाट- जबलपुर संभाग के कमिश्नर श्री बी चन्द्रशेखर ने आज 10 फरवरी को बालाघाट प्रवास के दौरान कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों की बैठक लेकर सीएम राईज स्कूल के कार्यों, छात्रावासों की स्थिति एवं जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा की। बैठक में कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विवेक कुमार, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री अरूण श्रीवास्तव, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री राहुल नायक, जिला शिक्षा अधिकारी श्री अश्विनी उपाध्याय, सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग कल्याण श्रीमती अंजना जैतवार उपस्थित थी।


बैठक में बताया गया कि स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत बालाघाट, वारासिवनी, कटंगी, खैरलांजी, रजेगांव, लेंडेझरी एवं बोलेगांव में सीएम राईज स्कूल खोले गये है। इनमें से बालाघाट, वारासिवनी एवं लेंडेझरी के स्कूल भवन का कार्य प्रारंभ हो गया है। शेष तीन का कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है। स्कूलों के बच्चों की परिवहन व्यवस्था के लिए वाहन के टेंडर आमंत्रित किये गये है, जो 24 फरवरी को खुलेंगें। इन स्कूलों के लिए 01 करोड़ 81 लाख 95 हजार रुपये की राशि शासन से प्राप्त हुई है। इसमें से 01 करोड़ 33 लाख रुपये का व्यय हो चुका है। आदिवासी क्षेत्र में आमगांव, मलाजखंड एवं परसवाड़ा में सीएम राईज स्कूल प्रारंभ किये गये है। आमगांव के स्कूल भवन का कार्य प्रारंभ हो गया है। मलाजखंड के भवन का टेंडर हो चुका है।
कमिश्नर श्री चन्द्रशेखर ने सीएम राईज स्कूलों की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को निर्देशित किया कि इन स्कूलों का संचालन उत्कृष्ट ढंग से किया जाना है, जिससे यह स्कूल प्रायवेट स्कूलों से प्रतियोगिता करें। इन स्कूलों के लिए प्राप्त राशि का सही उपयोग किया जाये। स्कूल के प्राचार्य, शिक्षक एवं अतिथि शिक्षक अच्छी योग्यता वाले रखे जायें। स्कूलों के तीमाही, छमाही एवं वार्षिक परीक्षा परिणाम पर कड़ी निगरानी रखी जाये और शत प्रतिशत बच्चे पास हों इसका लक्ष्य रखा जाये। उन्होंने बालाघाट के स्कूल में 65 प्रतिशत, खैरलांजी एवं लेंडेझरी में 90-90 प्रतिशत, रजेगांव में 80 प्रतिशत परीक्षा परिणाम लाने का लक्ष्य रखे जाने पर नाराजगी जाहिर की और कहा कि इससे प्रतीत होता है कि हम कुछ बच्चों को फेल करने का लक्ष्य लेकर चल रहे है। ऐसा कतई नहीं होना चाहिए, हमें सभी बच्चों को पास कराने का लक्ष्य लेकर पढ़ाई कराना है।
कमिश्नर श्री चन्द्रशेखर ने सीएम राईज स्कूलों में दर्ज बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने एवं पढ़ाई में आधुनिक तकनीक का अधिक से अधिक उपयोग करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि इन स्कूलों में स्मार्ट क्लास के लिए क्रय की गई सामग्री उच्च गुणवत्ता की होना चाहिए। जिससे बाद में किसी तरह की शिकायत ना आये और जांच आदि की कार्यवाही ना करना पड़े। जो बच्चे स्कूल नहीं आ रहे हैं, प्राचार्य उनके माता-पिता से सम्पर्क करें और बच्चों की काउंसिलिग कर बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करें।
छात्रावासों के कार्यों की समीक्षा के दौरान कमिश्नर श्री चन्द्रशेखर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि छात्रावास में रहने वाले बच्चों को गुणवत्ता युक्त सुविधायें मिलना चाहिए। छात्रावास में भोजन, स्वच्छता एवं बिफुत प्रकाश की अच्छी व्यवस्था होना चाहिए। छात्रावास में पूरी क्षमता के अनुसार बच्चे दर्ज होना चाहिए। जिन ओबीसी छात्रावास में सीटे रिक्त हैं, उनमें एससी या एसटी के बच्चों को प्रवेश दिलाया जाये। अधिकारी नियमित रूप से छात्रावासों का निरीक्षण करते रहें।
जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा के दौरान उन्होंने निर्देशित किया कि जिन योजनाओं के टेंडर की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है उनके कार्य शीघ्र प्रारंभ किये जाये। नल-जल योजना के कार्य गुणवत्ता और मापदंड के साथ करायें । जिन ठेकेदारों द्वारा लापरवाही बरती जाती है तो उनके ब्लेक लिस्टेड करने की कार्यवाही की जाये।