Home बालाघाट लाडली लक्ष्मीक योजना का स्था1नीय भाषाओं में हो रहा प्रचार-प्रसार

लाडली लक्ष्मीक योजना का स्था1नीय भाषाओं में हो रहा प्रचार-प्रसार

19
0

ब्यूरोचीफ
सुनील खोब्रगढ़े-

बालाघाट – मध्यप्रदेश शासन, महिला एवं बाल विकास विभाग के निर्देशानुसार बालाघाट जिले के आंगनवाडी केन्द्रों में दीवार लेखन के माध्य म से विभागीय योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। इसी क्रम में लाडली लक्ष्मीु योजना की जानकारी भी आंगनवाडी केन्द्रों में दीवार लेखन कर प्रचारित की जा रही है।
सहायक संचालक सुश्री वंदना धूमकेती ने बताया कि लाड़ली लक्ष्मी योजना में पंजीयन के साथ ही 01 लाख 43 हजार रुपये का आश्वावसन प्रमाण पत्र प्रदाय किये जाने तथा पंजीकृत लाड़ली बालिकाओं के कक्षा 6 वीं में प्रवेश पर राशि 02 हजार रुपये, कक्षा 9 वीं में प्रवेश पर राशि 04 हजार रुपये, कक्षा 11 वीं एवं 12 वीं में प्रवेश पर 06-06 हजार रुपये की छात्रवृ‍त्ति की राशि का वितरण एवं उच्चद एवं व्यपवसायिक शिक्षा में प्रवेश लेने पर 25 हजार रुपये की प्रोत्सावहन राशि प्रदाय किये जाने का विवरण आंगनवाडी केन्द्रों की दीवारों पर लेखन किया गया है।
सुश्री धमूकेती ने बताया कि विभागीय निर्देशानुसार यह जानकारी हिन्दी भाषा के साथ-साथ अन्यक स्था नीय जनजातीय भाषाओं जैसे- गोंडी, भीली, सहरिया, बैगा आदि में भी प्रचारित की जा रही है, ताकि योजना से संबंधित जानकारी सभी जन-साधारण को अपनी बोल-चाल की भाषा में भी प्राप्तर हो सके । बालाघाट जिले में भी लाड़ली लक्ष्मीक योजना की जानकारी का हिन्दी एवं जनजातीय बाहुल्यी क्षेत्रों में गोंडी जैसी भाषाओं में दीवार लेखन के माध्याम से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। इस प्रकार विभागीय हितग्राही मूलक योजनाओं से संबंधित जानकारी समस्ता जन-सामान्ये को पहुंचाने के लिए विभाग द्वारा निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं।