Home बालाघाट स्वामी विवेकानंद जी के जयंती पर “युवा दिवस” का किया गया आयोजन

स्वामी विवेकानंद जी के जयंती पर “युवा दिवस” का किया गया आयोजन

18
0

ब्यूरोचीफ
सुनील खोब्रगढ़े-

बालाघाट –सी.एम.राइज़ शासकीय वीरांगना रानी दुर्गावती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बालाघाट में स्वामी विवेकानंद जी के जयंती अवसर पर शासन के निर्देशानुसार प्रातःकाल में सामूहिक सूर्य नमस्कार एवं दोपहर में योग शिक्षा तथा नैतिक शिक्षा की कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस आयोजन में देव संस्कृति विश्वविद्यालय शांतिकुंज हरिद्वार (उत्तराखंड) से पहुंची विश्वविद्यालय की छात्राएं जिसमें ग्रेसी पवार, मेघा धाकड़, ज्योति धाकड़ के साथ आर.एल. भगत व्यवस्थापक गायत्री शक्तिपीठ बालाघाट दिलीप रिनायत (सेवा निवृत्त उच्च श्रेणी शिक्षक) एवं मानसिंह चौधरी उच्च. श्रेणी शिक्षक मुख्य रूप से उपस्थित हुए ।


कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती की स्तुति-वंदन गीत एवं स्वागत गीत के कर्णप्रिय संगीत के साथ हुआ। डॉक्टर व्हाय. आर. राहंगडाले प्राचार्य सी. एम. राइज़ शासकीय वीरांगना रानी दुर्गावती के द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया । इसके पश्चात उपस्थित अतिथियों ने विद्यालय के छात्र-छात्राओं को योग शिक्षा एवं नैतिक शिक्षा पर विस्तार पूर्वक व्याख्यान दिया तथा योग की सूक्ष्म क्रियाओं का अभ्यास कराया गया । सर्वविदित हैं योग शरीर के तीन मुख्य तत्व शरीर,मस्तिष्क और आत्मा के बीच संपर्क को नियमित करता है । शरीर में रक्त प्रवाह बढ़ाने का योग से अच्छा तरीका नहीं हो सकता हैं ।
कार्यक्रम में बताया गया कि व्यायाम से स्वास्थ्य, लंबी आयु, बल और सुख की प्राप्ति होती है । निरोगी होना परम भाग्य है और उत्तम स्वास्थ्य से अन्य सभी कार्य सिद्ध होते हैं । स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मन, विचार विद्मान होते हैं । अतः हमें निरंतर योग क्रियाओं को करना चाहिए । आज इस कार्यक्रम में विद्यालय उपप्राचार्य साजिद मोहिस, शिक्षकों में यशवंत राव मस्करे, अशोक रावडे, मुकुंदराज मेश्राम, संजीव मेरावी, रंजीत राहंगडाले, मुकेश बिसेन, अशोक कुमार कोर्राम, इंदु भगत, विंदेश्वरी पंचे, नीरू बोरकर, सोफिया दिवान, सुनिता बंसोड़ व सभी शिक्षकगण उपस्थित रहें । मंच संचालन सलील पांडे शिक्षक के द्वारा किया गया ।