Home बालाघाट बैहर में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी से करवाया मंच का उद्घाटन

बैहर में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी से करवाया मंच का उद्घाटन

32
0

ब्यूरोचीफ
सुनील खोब्रगढ़े-

बालाघाट – शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय बैहर के नवनिर्मित सभामंच एवं माँ सरस्वती जी के मंदिर का उद्घाटन आज 12 जनवरी 2023 को संस्था में पदस्थ चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी नब्बी लाल गजभिए से कराया गया। इस संबंध में विद्यालय के प्राचार्य आलोक चौरे ने बताया कि स्थानीय मद से संस्था में निर्मित सभामंच एवं मां सरस्वती जी के मंदिर का लोकार्पण कराया जाना था । जिसके लिए समस्त विद्यालय स्टॉफ की सहमति से संस्था के मेहनती भृत्य से ही कराया जाने का निश्चय किया गया। जिसके तहत स्वामी विवेकानंद जयंती एवं राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर संस्था के भृत्य नब्बी लाल गजभिए से रिबन कटवाकर एवं सरस्वती जी की मूर्ति पर दीप प्रज्वलित कर विद्यालय की संस्कृत शिक्षिका कु श्रद्धा तिवारी एवं मंडल संयोजक वी एस बिलखरे के द्वारा मंत्रोच्चार कर शुभारम्भ किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षक कर्मचारियों ने स्वेच्छा से मंदिर एवं मंच की साजसज्जा के लिए लगभग 15 हजार की राशि/सामग्री का सहयोग करने का आश्वासन दिया है। इस अवसर पर संस्था के समस्त शिक्षक, कर्मचारी एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।