उत्कृष्ट विद्यालय के प्रांगण में हुआ जिला स्तरीय कार्यक्रम
ब्यूरोचीफ
सुनील खोब्रगढ़े-
बालाघाट –
स्वामी विवेकानंद जयंती विश्व युवा दिवस के अवसर पर आज 12 जनवरी 2023 को बालाघाट जिले के स्कूलों में भी सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ ही स्कूल के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने भी भागीदारी की। जिला स्तर पर सूर्य नमस्कार का कार्यक्रम शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय बालाघाट के प्रांगण में आयोजित किया गया था।
इस कार्यक्रम में मध्यप्रदेश पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष एवं विधायक श्री गौरीशंकर बिसेन, जिला पंचायत की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती रेखा बिसेन, नगर पालिका बालाघाट की अध्यक्ष श्रीमती भारती सुरजीत सिंह ठाकुर, कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा, अपर कलेक्टर श्री शिवगोविंद मरकाम, डिप्टी कलेक्टर श्री विरेन्द्र रावत, श्रीमती आयुषी जैन, जिला आबकारी अधिकारी श्री सुरेन्द्र कुमार उरांव, जिला रोजगार अधिकारी श्री अशोक कुमार मेश्राम, जिला शिक्षा अधिकारी श्री अश्विनी उपाध्याय, सर्व शिक्षा अभियान के जिला परियोजना समन्वयक श्री पी एल मेश्राम, डाईट प्राचार्य श्री मेश्राम, जिला खेल अधिकारी श्री कृष्ण कुमार चौरसिया, अन्य विभागों के अधिकारियों, उत्कृष्ट विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकायें एवं छात्र-छात्राओं ने सामूहिक सूर्य नमस्कार किया।
इस अवसर पर स्वमी विवेकानंद के जीवन एवं दर्शन पर अतिथियों द्वारा प्रकाश डाला गया और छात्र-छात्राओं से कहा गया कि निरोग रहने के लिए हर दिन सूर्य नमस्कार करें। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के संबोधन का सीधा प्रसारण भी दिखाया गया।