Home बालाघाट जिला विकास समन्वय एवं मूल्यांकन समिति (दिशा) की बैठक में सांसद डॉ...

जिला विकास समन्वय एवं मूल्यांकन समिति (दिशा) की बैठक में सांसद डॉ बिसेन ने की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा

19
0

ब्यूरोचीफ
सुनील खोब्रगढ़े-

बालाघाट – 11 जनवरी 2023 को बालाघाट-सिवनी लोकसभा क्षेत्र के सांसद डॉ ढालसिंह बिसेन की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं मूल्यांकन समिति (दिशा) की बैठक का आयोजन किया गया । कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित इस बैठक में सांसद डॉ बिसेन द्वारा प्रधानमंत्री खनिज कल्याण प्रतिष्ठान (गौण खनिज), सांसद आदर्श ग्राम योजना, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, सर्व शिक्षा अभियान, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, आजीविका मिशन, डाक विभाग, स्कूल शिक्षा एवं आदिम जाति कल्याण विभाग की योजनाओं की समीक्षा की गई।
बैठक में कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा, जिला पंचायत के सीईओ श्री विवेक कुमार, समिति के सदस्य जनपदपंचायत बालाघाट के अध्यक्ष श्री फूलचंद सहारे, किरनापुर के अध्यक्ष श्री कल्याण सिंह राणा, वारासिवनी की अध्यक्ष श्रीमती माया उईके, लांजी की अध्यक्ष श्रीमती अर्चना खोंगल, श्री अरूण रहांगडाले, श्री मोनिल जैन, श्री हरिश रहांगडाले, श्री हेमंत झीरसागर, श्री मनोज क्षीरसागर एवं संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में योजनाओं की प्रगति की समीक्षा के दौरान सांसद डॉ बिसेन ने अधिकारियों से कहा कि प्रधानमंत्री खनिज कल्याण प्रतिष्ठान (गौण खनिज) की राशि का उपयोग शिक्षा की बुनियादी सुविधाओं के सुधार एवं विस्तार के लिए भी किया जाये। जिन स्कूलों में बाउंड्रीवाल नहीं है और जहां पर बच्चों के बैठने के लिए स्थान की कमी है ऐसे काम भी इस योजना में लिये जायें। उन्होंने धारा-275-1 के अंतर्गत जिले के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों में विकास कार्यों के प्रस्ताव तैयार कर राज्य सरकार के माध्यम से केन्द्र सरकार को भेजने कहा। जिन स्कूलों में बिजली नहीं है या पहुंच विहीन क्षेत्र के स्कूलों में बिजली की सुविधा के लिए सोलर पैनल लगाने कहा गया। स्मार्ट क्लास के लिए जिला शिक्षा अधिकारी को जेम पोर्टल से ब्रांडेड कंपनी के ही कम्प्यूटर क्रय करने कहा गया। पीएमश्री स्कूलों के लिए शासन द्वारा निर्धारित मापदंड के अनुसार ही स्कूलों का चयन करने कहा गया। अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग के छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति एवं आवास सहायता योजना की राशि का शीघ्रता से भुगतान करने कहा गया।
सड़कों एवं पुल-पुलिया की समीक्षा के दौरान उन्होंने कटंगी तहसील के अंतर्गत खिड़की घाट में आवागमन सुगम बनाने के लिए पुल निर्माण का प्रस्ताव तैयार करने की आवश्यकता बताई और कहा कि वे स्वयं इस पुल की स्वीकृति के लिए प्रयास करेंगें। उन्होनें कहा कि नक्सल क्षेत्र में स्वीकृत 26 सड़कों में से जिन सड़कों की निविदा की प्रक्रिया पूरी हो गई है उनका कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जाये।
सांसद डॉ बिसेन ने डाक विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने की आवश्यकता बताते हुए कहा कि डाक विभाग ग्राम में मनरेगा मजदूरों को कार्य स्थल पर मजदूरी भुगतान की सुविधा भी दे सकता है। डाक विभाग की बचत योजनायें अधिक ब्याज देने वाली हैं, इन योजनाओं में निवेश के लिए आम जन को जागरूक किया जाये। उन्होंने बालाघाट जिले में डाक विभाग के कार्यों में अच्छी प्रगति के लिए सराहना भी की। बीएसएनएल के कार्यों की समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि जिले के दूरस्थ एवं नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में नेटवर्क के लिए शीघ्र टावर लगाये जायें। वर्तमान में चल रही 2-जी सेवा को बेहतर बनाने के साथ ही 4-जी सेवा के लिए कार्य किया जाये।
बैठक में बताया गया कि जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में स्वीकृत 256 करोड़ रुपये की 26 सड़कों में से 12 सड़कों की एजेंसी तय हो गई है। सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत वर्ष 2019-20 में 27 स्कूलों में बाउंड्रीवाल के काम मंजूर किये गये थे, इनमें से 22 के कार्य पूर्ण हो चुके है। वर्ष 2020-21 में शालाओं के अतिरिक्त कक्ष निर्माण के 94 कार्य स्वीकृत किये गये है। पीएम श्री योजना के अंतर्गत जिले के 170 स्कूलों का चयन कर सत्यापन कर लिया गया है। सीएम राईज स्कूल के 07 भवनों के निर्माण के लिए बजट जारी कर दिया गया है। पोषण आहार योजना में बैगा जनजाति की 5940 माताओं को 01-01 हजार रुपये की राशि दी जा रही है। डाक विभाग द्वारा जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों की 247 ग्राम पंचायतों में ब्रांच पोस्ट आफिस प्रारंभ किये गये है। बीएसएनएल के 16 टावर को 4-जी में अपग्रेड करने की प्रक्रिया प्रारंभ है।