रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के माता कौशल्या धाम भगवान रामजी के ननिहाल में आज ऋषिकेश से पधारे आनंद ब्रह्मचारी पधारे। उन्होंने कहा कि मुझे आज इस तीर्थ मे सौभाग्य प्राप्त हुआ है आप सबको जीवन मरण के चक्कर से छूटने के लिए गीता की सार बात बताई कि पूरी गीता सुनने के बाद अर्जुन ने भगवान कृष्ण से नहीं कहा कि मुझे गीता याद हो गई बल्कि कहा कि मेरा मोह नष्ट हो गया मेरी भूल मिट गई हम सबको भी अपनी भूल मिटाने है और अपने को भगवान को अपना मानना है कि हम राम जी के हैं राम जी हमारे हैं यह विश्वास करना बस है और सच्चा विश्वास यने भगवान के हर विधान को मानना क्योकि हम भगवान के ही है हम जहाँ हैं भगवान के दरबार में है हम जो भी भगवान के साथ है भगवान को याद करना है मीरा बाई ने भगवान को पति मान लिया एकनाथ महराज ने चेला बनाया था भगवान सब कुछ बनने हमारे लिए तैयार है बस सच्चे भाव से यादकर सदा रहो अलमस्त राम की धुन में हो जा मतवाला भक्तो का दुख हरने के कारण क्या क्या रूप बना डाला मस्त हुई सबरी को देखो जूठी बेर खिला डाला भगवान की यही बढी विश्वास और सदभावना समरसता मस्त हुए तुलसी को देखो रामायण रच डाला यह सच्चा विश्वास भगवान मैं सच्चे भाव से जन की बातजानने की शक्ति अपने को शरीर से अलग मानना 2 करने की शक्ति यने सेवा कर दो चाहो कुछ भी नहीं 3 मानने की शक्ति यने भगवान को हरदम अपने साथ मानना