Home बालाघाट शासकीय उमावि लिंगा, बालाघाट में मनाया गया राष्ट्रीय गणित दिवस  

शासकीय उमावि लिंगा, बालाघाट में मनाया गया राष्ट्रीय गणित दिवस  

18
0

ब्यूरोचीफ
सुनील खोब्रगढ़े-

बालाघाट-       म.प्र. विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद भोपाल के सौजन्य से शासकीय उमावि लिंगा, बालाघाट  में दिनांक 24 दिसंबर 2022 को राष्ट्रीय गणित दिवस मनाया गया। इस आयोजन में डा. विनोद आडे ( सहायक प्राध्यापक, शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बालाघाट ) मुख्य अतिथि, डॉ. प्रषांत डहाटे ( सहायक प्राध्यापक,शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बालाघाट) एवं डॉ. मनीष डोंगरे ( सहायक प्राध्यापक,शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बालाघाट) विषेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। 
      संस्था के प्राचार्य श्री व्ही. बी. अडकने एवं अतिथियों के द्वारा मांं सरस्वती के छाया चित्र के समक्ष द्वीप प्रज्वलित कर महान गणितज्ञ श्रीनिवासन रामानुजन के छाया चित्र पर माल्यापर्ण किया गया। तत्पष्चात मुख्य अतिथि के अभिनंदन में छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम को आगे बढाते  हुए विद्यालय  के छात्रों के द्वारा गणित विषय से संबंधित उसकी महता को प्रदर्षित करती हुई एक नाटक का प्रदर्षन किया गया एवं छात्र-छात्राओं के द्वारा गणित के रोचक तथ्य के बारे में उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं को अवगत कराया गया। 
     कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा गणित के मॉडल तैयार किये गये, रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया साथ ही विद्यार्थियों द्वारा चार्ट प्रदर्षनी लगाई गयी। डॉ. विनोद आडे (सहायक प्राध्यापक) द्वारा श्रीनिवासन रामानुजन की जीवनी के साथ-साथ गणित विषय के महत्व पर प्रकाष डाला गया।  डॉ. प्रषांत डहाटे (सहायक प्राध्यापक)  ने भी गणित के वैज्ञानिक दृष्टिकोण पर अपने विचार रखे। डॉ. मनीष डोंगरे (सहायक प्राध्यापक) द्वारा गणित विषय के रोचक तथ्य के साथ-साथ गणित को कैसे रूचिपूर्ण बनाया जाये पर प्रकाष डाला गया। 
    राष्ट्रीय गणित दिवस कार्यक्रम में विद्यालय के छात्राएं रिया कोरे, अर्चिता बाहेष्वर, पारूल गौतम ,स्मृति सहारे सृष्टि बागडे, मानसी गडपाल, तनुजा कावरे, मोनिका कावरे, हिना पटले के बहुत ही रोचक नाटक प्रस्तुत किया गया। छात्र-छात्राओं द्वारा प्रदर्षित गणित के मॉडल में कु. षिक्षा राहंगडाले प्रथम, अभय जुम्हारे द्वितीय एवं कु. षिल्पी गौतम एवं साक्षी चौधरी तृतीय रहे। चार्ट प्रदर्षनी में डोमेष पांचे प्रथम, शीतल डिब्बे द्वितीय, हेमलता तृतीय स्थान पर रहे। इसी प्रकार गणित विषय से संबंधित रंगोली प्रतियोगिता में  अर्चिता बाहेष्वर प्रथम , रीना पटले एवं सुहानी गौतम द्वितीय तथा हीना पटले एवं महक पटले तृतीय स्थान पर रहे। अतिथियों के द्वारा कार्यक्रम के प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार  एवं प्रमाण पत्र वितरित किये गये। 
      कार्यक्रम समन्वयक श्री आनंद मेश्राम (उ.मा.षि.)  एवं संस्था के प्राचार्य श्री व्ही.बी. अडकने के मार्गदर्षन मे सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन श्री एस. के . बिसेन के द्वारा किया गया। आज के सफल कार्यक्रम में विषेष सहयोगी षिक्षक श्री एम.ए.खान, श्री के बोपचे,सुश्री रमादेवी टेकाम,श्री गिरधारी ठाकरे,श्री दिलीप ठाकुर,श्री सचिन बोरकर,श्रीमती वर्षा नागवंषी,श्रीमती विभा दुबे एवं संस्था के समस्त षिक्षक रहे।
संलग्न फोटो